Shreyas Iyer: दुबई के मैदान पर श्रेयस अय्यर एक बार फिर टीम इंडिया के लिए मसीहा साबित हुए। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में श्रेयस ने मुश्किल हालातों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जोरदार अर्धशतक जमाया। हालांकि, फिफ्टी जमाने के बावजूद अय्यर ना चाहते हुए भी शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा बैठे। कप्तान और उपकप्तान के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे अय्यर ने टीम इंडिया की लड़खड़ाती हुई पारी को बखूबी अंदाज में संभाला और अश्रर पटेल संग मिलकर 98 रन की साझेदारी निभाई।
अय्यर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए कुल 75 गेंदें खेलीं। 50 ओवर के फॉर्मेट में अय्यर के बल्ले से निकली यह सबसे धीमी फिफ्टी है। इससे पहले साल 2022 में श्रेयस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 74 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। श्रेयस जब मैदान पर उतरे, तो भारतीय टीम ने अपने दो विकेट सिर्फ 22 के स्कोर पर गंवा दिए थे। स्कोर बोर्ड पर अभी 8 रन ही और लगे थे कि विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए।
Shreyas Iyer 🆚 🇳🇿 म्हणजे 𝙁𝙐𝙇𝙇 𝙊𝙉 𝘾𝙊𝙉𝙎𝙄𝙎𝙏𝙀𝙉𝘾𝙔 🔥#NZvIND #ChampionsTrophy #MumbaiIndians pic.twitter.com/SDrpBAwoV5
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 2, 2025
---विज्ञापन---
30 के स्कोर पर 3 विकेट खोकर टीम इंडिया मुश्किल में थी। ऐसे में अय्यर ने मोर्चा संभाला और अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप जमाई। अक्षर 61 गेंदों पर 42 रन बनाने के बाद आउट हुए। हालांकि, खबर लिखे जाने तक अय्यर अपनी फिफ्टी पूरी करके क्रीज पर बरकरार हैं।
गिल-रोहित और कोहली फ्लॉप
न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती दोनों ही मैचों में बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया और वह 15 रन बनाकर चलते बने। पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोकने वाले किंग कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 11 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने। पॉइंट पर फील्डिंग करते हुए ग्लेन फिलिप्स ने कोहली का धांसू कैच लपका।