Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को छह विकेट से धूल चटा दी। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल होने की खबरें आई थीं। इसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। मैच के बाद अपनी चोट पर रोहित ने खुद अपडेट देते हुए बताया कि वो फिलहाल पूरी तरह ठीक हैं और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है। वहीं शमी की चोट पर अब भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपडेट दिया है।
उन्होंने शमी के चोटिल होने की खबरों को खारिज कर दिया और बताया कि तेज गेंदबाज पूरी तरह ठीक है और भारतीय खेमे में कोई चिंता की बात नहीं है। मैच की शुरुआत में तीन ओवर बॉलिंग करने के बाद शमी मैदान से बाहर चले गए थे। उन्हें बाउंड्री के पास फिजियो द्वारा उनकी देखभाल करने और उन्हें असहजता की वजह से अपने पैर को पकड़ते हुए देखा गया था।
Mohammed Shami Leaves The Field, As He Was Struggling With His Ankle.#INDvPAK pic.twitter.com/APorHmxQza
— Cricket Clue (@cricketclue247) February 23, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: VIDEO: भारत की ‘विराट’ जीत पर पाकिस्तान में जश्न, लगे ‘कोहली-कोहली’ के नारे
शमी और रोहित ठीक हैं- अय्यर
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अय्यर ने कहा कि शमी और रोहित दोनों ठीक हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि टीम इंडिया के लिए चोट को लेकर कोई टेंशन नहीं है। अय्यर ने कहा, ‘मैंने जो देखा है, उसके मुताबिक शमी और रोहित ठीक हैं। मेरी जानकारी के अनुसार, मुझे नहीं लगता कि टीम में किसी चोट की चिंता है।’
यह भी पढ़ें: CT 2025: ‘हम उनके प्रदर्शन से हैरान नहीं’, विराट कोहली की तारीफ में कप्तान रोहित ने कही बड़ी बात
शमी की खराब रही शुरुआत
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शमी की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने अपने पहले ओवर में पांच वाइड गेंदें फेंक डाली। इसकी वजह से उन्हें ओवर पूरा करने के लिए 11 गेंदें फेंकी। तीन ओवर गेंदबाजी करने के बाद शमी मैदान से बाहर चले गए और ऐसे में रोहित को बॉलिंग अटैक पर हार्दिक पांड्या को लाना पड़ा। शमी को अपने दाहिने पैर पर भी पट्टी बांधते हुए देखा गया। शमी 12वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर वापस लौटे और काफी बेहतर लय में दिखे। बता दें कि शमी ने हाल ही में 14 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है।