---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, इस मामले में रोहित-धोनी को छोड़ा पीछे

Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रविवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने नाम अब ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो इससे पहले आजतक कोई भी कप्तान नहीं बना सका था।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 19, 2025 08:04
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Captain: श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने रविवार को इतिहास रच दिया, जब टीम ने 11 साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई। इसी के साथ टीम के कप्तान अय्यर ने खास मुकाम हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है, जहां वह 3 अलग-अलग टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले आजतक कोई भी कप्तान यह चमत्कार नहीं कर पाया है।

खास बात यह है कि यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को पांच-पांच ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं बना सके हैं, जिससे अय्यर की उपलब्धि और भी खास बन जाती है। पिछली बार जब पंजाब की टीम ने आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, तब अय्यर ने आईपीएल में डेब्यू भी नहीं किया था।

---विज्ञापन---

5 खिलाड़ी ने संभाली तीन IPL टीमों की कमान

आईपीएल इतिहास में सिर्फ पांच खिलाड़ियों ने तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए कप्तानी की है। इसमें स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, अजिंक्य रहाणे और अय्यर का नाम शामिल है। इनमें से सिर्फ संगकारा और अय्यर ने ही फुल टाइम कप्तान के तौर पर ऐसा किया है। लेकिन इनमें से कोई भी अपनी टीम को तीन बार प्लेऑफ में पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सका था।

अय्यर पंजाब से पहले दिल्ली कैपिटल्स को 2019 और 2020, और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2024 में नॉकआउट स्टेज तक पहुंचा चुके हैं। अय्यर की नेतृत्व क्षमता तब सामने आई जब उन्होंने 2018 के बीच में गौतम गंभीर की जगह दिल्ली की कप्तानी संभाली। 2020 में उन्होंने टीम को अपने पहले आईपीएल फाइनल तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: DC vs GT: सुदर्शन-गिल के तूफान में उड़ी दिल्ली, गुजरात ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, प्लेऑफ का टिकट भी हुआ कंफर्म

पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है पंजाब

अपने दूसरे कप्तानी कार्यकाल में अय्यर ने एक दशक का सूखा खत्म करते हुए केकेआर को उनका तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया था। दुर्भाग्य से केकेआर ने उन्हें अगले साल रिलीज कर दिया, जिसके बाद वह पंजाब की टीम में शामिल हो गए। मेगा ऑक्शन में उन्हें रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। पंजाब की टीम इस समय 12 मैचों में 8 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। टीम की कोशिश अब पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंचने की है।

यह भी पढ़ें: DC vs GT: Kuldeep Yadav ने अंपायर को ‘धमकाया’? बीच मैदान पर फिर काटा बवाल, वीडियो हुआ वायरल

First published on: May 19, 2025 07:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें