Shoaib Akhtar slams Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान ने बीच मुकाबला तो खत्म हो गया लेकिन पाकिस्तानी टीम की फजीहत अभी तक हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को ये हार बहुत चुभी है। इसी के चलते उन्होंने बाबर आजम से लेकर रिजवान तक को लेकर कई बड़ी बातें कह डाली। शोएब अख्तर ने तो बाबर को फर्जी तक बता दिया और कहा कि हमने अपने हीरो ही गलत चुन लिए हैं। शोएब पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखते रहते हैं लेकिन इससे पहले इस तरीके से उन्होंने कभी नहीं बोला था।
बाबर आजम पर भड़के अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भारत से मिली हार से चलते बुरी तरह से गुस्से में नजर आए। उन्होंने इस हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर कहा, ‘आप बाबर की तुलना कोहली से कर रहे हैं? श्रेयस अय्यर से खुशदिल को और रोहित शर्मा को रिजवान से? पिछले 10 सालों से मैं इसके बारे में सुनता आ रहा हूं। टैलेंट कहां है? आप विकेट लेकर रन बनाकर स्टार बनते हो और मुझे यहां कोई टैलेंट दिखाई नहीं दे रहा है।’
Shoaib Akhtat “I have no interest in Pakistani cricket the only reason I am sitting here is I am getting paid” pic.twitter.com/Jf3M9eBnJf
— Ghumman (@emclub77) February 23, 2025
---विज्ञापन---
बाबर आजम को बताया फर्जी!
शोएब अख्तर ने बाबर को इस दौरान फर्जी तक करार दे दिया। उन्होंने कहा हम बाबर की तुलना विराट कोहली से करते हैं। आप मुझे बताइए विराट का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर जिसने क्रिकेट में 100 शतक जड़े हैं और विराट उनके हर रिकॉर्ड में उनका ही पीछा कर रहे हैं। सोच ही गलत है और आप शुरू से ही फर्जी थे। मैंने कई कप्तानों के साथ काम किया है, जिनका व्यक्तित्व दिन में 3 बार बदलता था।’
ये भी पढ़िए- IPL 2025: नए सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा ऐलान, टीम से जुड़ा ये दिग्गज खिलाड़ी