Shardul Thakur: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए नजरअंदाज किए गए शार्दुल ठाकुर विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ले गए हैं। नागालैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शार्दुल ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर 73 रन की आतिशी पारी खेली। शार्दुल ने 260 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी इनिंग के दौरान 2 चौके और 8 छक्के जमाए। शार्दुल की आतिशी पारी के बूते मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 403 रन लगाए।
SHARDUL THAKUR SHOW IN VIJAY HAZARE……!!!!!!!!
---विज्ञापन---– He scored 73 Runs in 28 balls including of 2 Fours and 8 Sixes against Nagaland im Vijay Hazare Trophy Match. pic.twitter.com/HCoqxiBz58
— CricVik (@VikasYadav66200) December 31, 2024
---विज्ञापन---
शार्दुल ने मचाया धमाल
मुंबई की ओर से अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। शार्दुल ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर 73 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस इनिंग में स्टार ऑलराउंडर ने 2 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जमाए। 260 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए शार्दुल ने नागालैंड के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। शार्दुल की तूफानी बैटिंग के बूते मुंबई की टीम 400 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही। शार्दुल के अलावा टीम की ओर से आयुष म्हात्रे ने 181 रन की यादगार पारी खेली। वहीं, अंगकृष रघुवंशी ने 56 रन का योगदान दिया, जबकि सिद्धार्थ ने 39 रन बनाए।
आयुष ने खेली यादगार पारी
17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। आयुष ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 181 रन की यादगार पारी खेली। अपनी इस इनिंग में आयुष ने 15 चौके और 11 सिक्स जमाए। आयुष ने इस इनिंग के साथ ही यशस्वी जायसवाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला है। वह लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आयुष ने यह कारनामा 17 साल और 168 दिन की उम्र में करके दिखाया है, जबकि यशस्वी ने 17 साल 291 दिन की उम्र यह मुकाम हासिल किया था।