---विज्ञापन---

खेल

टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, 20 साल लंबे करियर पर लगााया ब्रेक

टीम इंडिया के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने अपने 20 साल लंबे करियर पर ब्रेक लगा दिया है। शरत ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 5, 2025 16:29
Sharath Kamal

Sharath Kamal Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने अपने 20 साल लंबे करियर पर ब्रेक लगा दिया है। शरत आखिरी बार डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। शरत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सात बार गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। वहीं, एशियाई खेलों में भी भारतीय दिग्गज का जलवा रहा और उन्होंने दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। हालांकि, पिछले साल पेरिस ओलंपिक में शरत कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए शरत ने भावुक पोस्ट लिखा।

---विज्ञापन---

शरत कमल ने किया संन्यास का ऐलान

टेबल टेनिस की दुनिया में भारत को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले दिग्गज प्लेयर शरत कमल ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। शरत ने लंबा पोस्ट लिखते हुए बताया कि डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट उनके करियर का लास्ट टूर्नामेंट भी होगा। शरत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जबरदस्त कामयाबी हासिल की। सात गोल्ड के साथ-साथ उन्होंने तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल भी जीते। उन्होंने पांच बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और कुल मिलाकर 13 मेडल जीते। 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू करने वाले शरत ने पहले ही संस्करण में दो गोल्ड मेडल जीते थे।

2022 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स भी शरत ने अपने खेल से हर किसी को दीवाना बना दिया था और उन्होंने कुल मिलाकर चार स्वर्ण पदकों को अपने नाम किया था। शरत ने लगातार अपने दमदार खेल से दुनिया को दिखाया कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है।

खेल रत्न से हुए सम्मानित

शरत कमल को टेबल टेनिस की दुनिया में अपार सफलता हासिल करने के लिए साल 2022 में खेल रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इसके साथ ही 2019 में उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड भी दिया गया। शरत 10 बार सीनियर नेशनल चैंपियन भी रहे। शरत ने पांच बार ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लिया, लेकिन वह कोई मेडल नहीं जीत सके। चेन्नई से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शरत आखिरी मुकाबला भी अपने घर में ही खेलेंगे। करियर के अंतिम टूर्नामेंट में शरत को चीयर करने के लिए उनके फैमिली मेंबर और दोस्त भी पहुंचेंगे।

 

First published on: Mar 05, 2025 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें