Sharath Kamal Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने अपने 20 साल लंबे करियर पर ब्रेक लगा दिया है। शरत आखिरी बार डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। शरत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सात बार गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। वहीं, एशियाई खेलों में भी भारतीय दिग्गज का जलवा रहा और उन्होंने दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। हालांकि, पिछले साल पेरिस ओलंपिक में शरत कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए शरत ने भावुक पोस्ट लिखा।
Sharath Kamal announces retirement from international TT after an illustrious career.. WTT will be his last as a professional player @sharathkamal1 pic.twitter.com/VKoQ1V6MBm
---विज्ञापन---— Indro (@indraneel0) March 5, 2025
शरत कमल ने किया संन्यास का ऐलान
टेबल टेनिस की दुनिया में भारत को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले दिग्गज प्लेयर शरत कमल ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। शरत ने लंबा पोस्ट लिखते हुए बताया कि डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट उनके करियर का लास्ट टूर्नामेंट भी होगा। शरत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जबरदस्त कामयाबी हासिल की। सात गोल्ड के साथ-साथ उन्होंने तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल भी जीते। उन्होंने पांच बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और कुल मिलाकर 13 मेडल जीते। 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू करने वाले शरत ने पहले ही संस्करण में दो गोल्ड मेडल जीते थे।
The WTT Star Contender in Chennai later this month will be my final professional event, after which I will continue to serve the sport off the table. As they say, life comes a full circle! 🙏🏽🏓 pic.twitter.com/sVcg0laXlC
— Sharath Kamal OLY (@sharathkamal1) March 5, 2025
2022 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स भी शरत ने अपने खेल से हर किसी को दीवाना बना दिया था और उन्होंने कुल मिलाकर चार स्वर्ण पदकों को अपने नाम किया था। शरत ने लगातार अपने दमदार खेल से दुनिया को दिखाया कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है।
खेल रत्न से हुए सम्मानित
शरत कमल को टेबल टेनिस की दुनिया में अपार सफलता हासिल करने के लिए साल 2022 में खेल रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इसके साथ ही 2019 में उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड भी दिया गया। शरत 10 बार सीनियर नेशनल चैंपियन भी रहे। शरत ने पांच बार ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लिया, लेकिन वह कोई मेडल नहीं जीत सके। चेन्नई से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शरत आखिरी मुकाबला भी अपने घर में ही खेलेंगे। करियर के अंतिम टूर्नामेंट में शरत को चीयर करने के लिए उनके फैमिली मेंबर और दोस्त भी पहुंचेंगे।