IPL 2024 Sawai Man Singh Stadium Sealed: आईपीएल 2024 का आगाज मार्च में होने जा रहा है। उससे पहले एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल राजस्थान रॉयल्स टीम के होम ग्राउंड सवाई मान सिंह स्टेडियम को नए सीजन से करीब एक महीने पहले सील कर दिया गया है। बता दें, आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये चेन्नई में होगा। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। बता दें, ये मैच जयपुर में खेला जाना है लेकिन इससे पहले ही जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को सील कर दिया गया है। जिसकी बड़ी वजह अब सामने आई है।
क्यों सील हुआ सवाई मान सिंह स्टेडियम?
राजस्थान रॉयल्स टीम अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरूआत 24 मार्च से लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मैच से करेगी। लेकिन इससे पहले अब राजस्थान खेल परिषद ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को सील करने का फैसला किया है। दरअसल सवाई मान सिंह स्टेडियम को सील करने की वजह स्टेडियम पर बकाया पैसे को बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य क्रिकेट संस्था पर करोड़ों रुपये बकाया है जिसके चलते राजस्थान खेल परिषद ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ सवाई मान सिंह स्टेडियम को भी सील करने का फैसला किया है।
Ready 4 you, #IPL2024 🔥 pic.twitter.com/J2sDCRwFxy
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 22, 2024
---विज्ञापन---
राजस्थान खेल परिषद के सचिव सोहन राम चौधरी ने बताया कि हमने आरसीए को कई नोटिस भेजे थे लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने केवल एमओयू को समय बढ़ाने का जवाब दिया। उन पर देनदारियां थीं और उन्होंने उसको पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि वे समाधान निकालने के लिए आरसीए के साथ बैठे लेकिन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। उन्हें लगभग 200 करोड़ रुपये मिले लेकिन हमें बताया गया कि उन्हें राशि नहीं मिली है। राजस्थान प्रीमियर लीग के दौरान उनके पास बहुत पैसा था लेकिन उन्होंने एमओयू का पालन नहीं किया और पैसा जमा नहीं किया। इसलिए हमें यह कदम उठाना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- IND Vs ENG 4th Test Day 3: भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमटी, इंग्लैंड के पास 46 रन की बढ़त
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 में ऋषभ पंत या ध्रुव जुरेल किसको मिलेगा मौका? IPL 2024 में होगी परीक्षा
ये भी पढ़ें:- सानिया मिर्जा से पहले बहन अनम की भी टूटी थी शादी, फिर क्रिकेटर के बेटे को बनाया जीवनसाथी; 300 करोड़ की हैं मालकिन!