India vs England Sara Tendulkar Chants Ranchi Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे रांची टेस्ट मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर फिर सुर्खियों में आ गई हैं। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए थे। गिल के आते ही फैंस ने सारा तेंदुलकर के नाम की नारेबाजी शुरू कर दी। इसके कारण से सारा तेंदुलकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर भी हर तरफ सारा-सारा छाई हुई हैं। चलिए हम आपको बताते हैं फैंस सारा को लेकर क्या नारेबाजी कर रहे थे।
Englands Barmy Army trolling Rohit Sharma “Bye Bye Rohit” just after he got out in Ranchi…the fitting response to this banter would be Indian crowd doing such stuff to English batters but we can't move beyond 'Sara bhabhi jaisi ho' which is cringe af btw… pic.twitter.com/KkRMbakx4g
---विज्ञापन---— Nobitamoli (@TIPUnobita) February 24, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रांची टेस्ट से बाहर रहकर भी बुमराह ने निभाई भूमिका, आकाश दीप के डेब्यू में ‘बूम-बूम’ का जलवा
गिल के आते ही बदला फैंस का मूड
रांची टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल सका और वह सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रोहित शर्मा के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। गिल ने पिछले मुकाबले में भी शानदार पारी खेली थी। खिलाड़ी राजकोट टेस्ट में 91 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस कड़ी में आज जब गिल बल्लेबाजी के लिए आए तो फैंस ने सारा तेंदुलकर को लेकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। फैंस नारा लगा रहे थे कि ‘हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो’।
Meanwhile us "humari bhabhi kaisi ho sara bhabhi jaisi ho" https://t.co/xTfuPzbwoR
— Chango Tarlie 🦉 (@owl_corner) February 24, 2024
ये भी पढ़ें:- CCL 2024: कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 हजार स्टूडेंट्स को मिलेगा फ्री क्रिकेट मैच टिकट, जानें प्रोसेस
गिल ने मुश्किल से बचाई अपनी जगह
शुभमन गिल लंबे समय से फॉर्म में नहीं चल रहे थे। खिलाड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई थी कि उन्हें भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। खिलाड़ी के बल्ले से 10 से अधिक टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली थी। लेकिन इन चर्चाओं के बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली। गिल ने इस मैच में शानदार 104 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के भी निकले थे। शतकीय पारी खेलने के बाद गिल एक बार फिर से टीम का भरोसा जीतने में कामयाब रहे और अपनी जगह टीम में मजबूत कर ली।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘इसको तो हिंदी आती ही नहीं’ सरफराज खान ने शोएब बशीर के लिए मजे
राजकोट में भी चला था गिल का बल्ला
इस एक पारी के बाद गिल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गिल ने इसी मैच की दूसरी पारी में 34 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में भी गिल ने 91 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में गिल ने खराब फॉर्म के कारण जो भरोसा खो दिया था, उसे फिर से पा लिया है।