Sara Tendulkar: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है। सारा तेंदुलकर अपनी लाइफ स्टाइल के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं। सारा ने अपनी मां की तरह ही मेडिकल में पढ़ाई की है। वो आज ग्लैमर वर्ल्ड का भी हिस्सा हैं। उन्होंने अकेले दम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई है।
बायोमेडिकल साइंसेज में किया है ग्रेजुशन
सारा का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था। अपनी मां की नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने बायोमेडिकल साइंसेज में स्नातक की डिग्री ली है।
: ) pic.twitter.com/Tu3ilQm1V8
---विज्ञापन---— Sara Tendulkar ( Parody ) (@saratendulkerr) October 1, 2024
ये भी पढ़ें: CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस को देख फैंस को याद आए रोहित- मेसी, वीडियो वायरल
सारा हैं बिजनेसवुमन
2011 में सारा तेंदुलकर ने अजियो ल्यूक्स से अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था। इसके बाद वो मॉडलिंग वर्ल्ड का बड़ा नाम बन गई हैं। वो नेशनल और इंटरनेशनल कई फैशन शो में नजर आ चुकी हैं। सारा मॉडल होने के साथ-साथ एक बिजनेसवुमन भी हैं। उन्होंने एक ऑनलाइन बिजनेस शुरू किया है। वो सारा प्लैनर्स के नाम से डायरी सेल करती हैं।
— Sara Tendulkar ( Parody ) (@saratendulkerr) September 30, 2024
जानें कितनी है सारा की प्रॉपर्टी
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी होने के बाद भी सारा ने अपना अलग नाम बनाया है। उन्होंने खुद के दम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा के पास एक करोड़ की प्रॉपर्टी है। वो मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट, अपने बिजनेस और इंस्टाग्राम प्रमोशन के जरिए पैसा कमाती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनके 7.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
My favourite girl ❤️💫
Simple and sweet 💚😘
.
.
.
.#SaraTendulkar #TejRan #KaranKundrra pic.twitter.com/X8iVUC5UnC— Karan💗Rohit (@Akanksha__1111) October 8, 2024
ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया