---विज्ञापन---

खेल

क्या आईपीएल 2026 में RCB के लिए खेलेंगे संजू सैमसन? लेटेस्ट तस्वीर ने मचाई सनसनी

एशिया कप 2025 के बाद संजू सैमसन अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. जिसकी इस खिलाड़ी ने तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं संजू सैमसन की एक लेटेस्ट तस्वीर ने इस बात की अटकलों को जोर दिया है कि वे आईपीएल 2026 में आरसीबी के लिए खेल सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 22, 2025 11:02
Sanju Samson
Sanju Samson

Sanju Samson: टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच फिलहाल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है, जिसमें संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं संजू इस टी20 सीरीज के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं अब संजू सैमसन की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उनके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

सोशल मीडिया पर संजू की तस्वीर वायरल

दरअसल आईपीएल 2025 के बाद से ही संजू को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं कि ये खिलाड़ी नए सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकता है. बीच में खबरें भी सामने आई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को लेने की इच्छुक है. हालांकि अभी तक इसको लेकर संजू या किसी भी फ्रेंचाइजी की तरफ से कुछ नहीं कहा जा सका है. इस बीच सोशल मीडिया पर संजू सैमसन की एक तस्वीर ने सनसनी मचा दी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-जब आखिरी बार एडिलेड में हुआ था, IND vs AUS मैच, तो कैसा था स्कोरकार्ड? धोनी समेत ये 4 खिलाड़ी हो चुके हैं रिटायर

इस तस्वीर में संजू आरसीबी के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट गैब्रियल के साथ दिखाई दे रहे हैं. संजू ने टीम इंडिया की प्रैक्टिस किट तो गैब्रियल ने आरसीबी की जर्सी पहन रखी है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या आईपीएल 2026 में संजू आरसीबी का हिस्सा होंगे? रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी मतभेद है, जिसके चलते संजू इस फ्रैंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं.

---विज्ञापन---

संजू सैमसन अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे हैं. एशिया कप 2025 में संजू को खेलते हुए देखा गया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संजू पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं. ओपनिंग में संजू ने टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन उनकी बैटिंग पॉजिशिन बदलती रहती है.

ये भी पढ़ें:-BAN vs WI: मैच में बने 426 रन, फिर सुपर ओवर में ऐसे मिली वेस्टइंडीज को जीत, सीरीज हारने से बची टीम

First published on: Oct 22, 2025 11:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.