Sanjiv Goenka LSG vs DC: आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत को लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से छीन लिया। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों की अपनी पारी में पूरे मैच की कहानी को पलटकर रख दिया। आशुतोष अंत तक क्रीज पर खड़े रहे और सिक्स लगाकर दिल्ली को यादगार जीत दिलाई। लखनऊ की हार के बाद टीम के मालिक बीच मैदान पर ऋषभ पंत के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए। पंत के साथ गोयनका को बात करते हुए देख फैन्स को पिछले आईपीएल की याद आ गई, जहां लखनऊ टीम के मालिक ने राहुल की जमकर क्लास लगाई थी। पंत से बातचीत के बाद संजीव गोयनका लखनऊ के ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे।
लखनऊ के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे संजीव गोयनका
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद पंत और संजीव गोयनका को बातचीत करते हुए देखा गया। फैन्स इस नजारे को देखकर थोड़ा कंफ्यूज नजर आए कि गोयनका पंत को कुछ समझा रहे हैं या फिर टीम के प्रदर्शन में कमी निकाल रहे हैं। इस बातचीत के बाद गोयनका लखनऊ के ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों के सामने स्पीच भी दी, जिसमें वह टीम के प्रदर्शन को लेकर बोलते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गोयनका ने कहा, “इस गेम से मैं काफी कुछ पॉजिटिव लेकर जाना चाहता हूं, चाहे वो बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी। हमने बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही पावरप्ले में जिस तरह का खेल दिखाया वो कमाल था। ऐसी चीजें होती रहती हैं।”
Sanjiv Goenka in the LSG dugout. pic.twitter.com/CGMCGFm0wT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2025
---विज्ञापन---
संजीव गोयनका ने आगे कहा, “हम एक युवा टीम हैं ऐसे में हमको पॉजिटिव चीजों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। हमें आगे की तरफ अब देखना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि आने वाले मैचों में रिजल्ट हमारे पक्ष में जाएगा। आज के मैच का नतीजा निराशाजनक रहा, लेकिन यह एक कमाल का गेम रहा। आप लोग बहुत अच्छे खेले।”
पंत की गलती पड़ गई भारी
ऋषभ पंत से मैच के आखिरी ओवर में बड़ी गलती हुई, जिसका खामियाजा लखनऊ सुपर जायंट्स को उठाना पड़ा। दरअसल, पंत ने आखिरी ओवर में स्टंप का आसान सा मौका गंवा दिया था। दिल्ली की टीम पहले ही 9 विकेट गंवा चुकी थी ऐसे में पंत अगर स्टंप करने में सफल हो जाते, तो लखनऊ की जीत पक्की थी। इसके बाद अगली गेंद पर मोहित एक रन चुराने में सफल रहे और स्ट्राइक पर फिर से आशुतोष आ गए। ओवर की तीसरी ही बॉल पर आशुतोष ने सिक्स लगाते हुए दिल्ली की सबसे यादगार जीत पर मुहर लगा दी।