Sanjiv Goenka: लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आईपीएल 2022 में फैंस को एक नई टीम देखने को मिली थी, जिसका नाम था लखनऊ सुपर जायंट्स। इस टीम को खरीदने के लिए संजीव गोयनका ने 900 मिलियन डॉलर तक खर्च कर दिए थे। जिसके बाद हर कोई हैरान था कि संजीव गोयनका ने इस टीम पर इतना पैसा क्यों खर्च किया है। वहीं आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम के साथ खरीदकर हर किसी को चौंका दिया था, जिसके चलते पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वहीं अब गोयनका ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इतने पैसे खर्च करके एलएसजी को खरीदा?
संजीव गोयनका का बड़ा बयान
हाल ही में संजीव गोयनका ने इंग्लैंड की लीग द हंड्रेड में कदम रखा और मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स टीम में 70 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की। वहीं अब बीबीसी को दिए गए एक इंटरव्यू में संजीव गोयनका ने बताया कि जब मैंने एक आईपीएल टीम खरीदने के लिए 90 करोड़ डॉलर का निवेश किया, तो पूरी दुनिया को लगा कि मैं पागल हो गया हूं। साढ़े तीन साल में इसकी कीमत शायद 1.5 अरब डॉलर हो गई है। आईपीएल एक बेजोड़ लीग है, लेकिन द हंड्रेड का विकास जारी रहेगा और हमें विश्वास है कि यह बहुत तेजी से आगे बढ़ेगी।”
🚨Sanjiv Goenka exclusive on BBC Sports. 🚨
"When I invested $900m to buy an IPL team, the entire world thought I was mad. In the space of three and a half years, it is probably worth $1.5bn. The IPL is a league like no other, but The Hundred can only grow, and we do believe… pic.twitter.com/TTyspa4zuA---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 12, 2025
आगे उन्होंने कहा कि “आप नाम में बदलाव देखेंगे और हम निश्चित रूप से सुपर जायंट्स को इसमें शामिल करेंगे। यह एक ऐसी चीज है जिसे हम सुपर जायंट्स को अपने सभी फ्रेंचाइजियों में एकीकृत करने का प्रयास कर रहे हैं।”
द हंड्रेड 2025 में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स का प्रदर्शन
अभी तक द हंड्रेड 2025 में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। फिल सॉल्ट की कप्तानी में अभी तक टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को महज 1 ही जीत मिल पाई है और 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स छठे पायदान पर है।
ये भी पढ़ें:-शाई होप ने तूफानी शतक के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज किया नाम, गेल-लारा जैसे दिग्गजों के साथ टॉप 3 में बनाई जगह