Salman Khan IPL Team Offer: आईपीएल की जब शुरुआत हुई थी, उस समय ललित मोदी ने कई बॉलीवुड सितारों को टीम खरीदने का ऑफर दिया था। जिसमें से शाहरुख खान और प्रीति जिंटा ने टीम खरीदी, वहीं सुपरस्टार सलमान खान ने टीम खरीदने के इंकार कर दिया था। जिसके बारे में अब खुद भाईजान ने एक इवेंट के दौरान खुलासा किया है। मुंबई में आयोजित हुए इस इवेंट में भाईजान ने बताया कि उनके पास 2008 में आईपीएल टीम खरीदने का ऑफर था, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया था।
सलमान खान ने ठुकराया था आईपीएल का ऑफर
मुंबई के एक इवेंट में जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या वो भविष्य में आईपीएल टीम खरीदेंगे तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘आईपीएल के लिए टू ओल्ड हो गए हम। आईपीएल का ऑफर हुआ था हमें, लिया नहीं। खुश ही हैं हम, ऐसा नहीं है कि मुझे कोई पछतावा है, मैं खुश हूं।’ बॉलीवुड के भाईजान को क्रिकेट बहुत पसंद है। आईपीएल में भी वो प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स और शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। सलमान इसके अलावा खुद भी कई बार इवेंट में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ चुके हैं। दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी भाईजान कई बार नजर आए हैं।
बीसीसीआई की ओर से ऑफर हुई थी टीम
दरअसल साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी, उस समय ललित मोदी और बीसीसीआई दोनो चाहते थे, कि बॉलीवुड के बड़े नाम इस लीग से जुड़ें। जिससे फैंस के लिए इस टूर्नामेंट का क्रेज और ज्यादा बढ़ जाए। जिसके कारण ही उस समय बॉलीवुड के बड़े चेहरों को टीम खरीदने का ऑफर मिला था। जिसे ही सलमान खान ने ठुकरा दिया था। बॉलीवुड के भाईजान इस समय गलवान टीम की फिल्म कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
ये भी पढ़ें: किंग से पाकिस्तान के लिए ‘पनौती’ बनते जा रहे हैं बाबर आजम, वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कट गई नाक!