---विज्ञापन---

खेल

साल 2020 में लगा था फिक्सिंग का आरोप, अब दोषी पाया गया स्टार खिलाड़ी

Sachithra Senanayake: श्रीलंका के पूर्व स्टार खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग का आरोप सिद्ध हो गया है। इस खिलाड़ी की अब मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 5, 2025 16:07

Sachithra Senanayake: श्रीलंका के पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी सचित्रा सेनानायके मैच फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाए गए हैं। श्रीलंका में होने वाली लंका प्रीमियर लीग 2020 में उनपर मैच फिक्सिंग के लिए साथी खिलाड़ियों को लुभाने का आरोप लगा था। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। हालांकि तीन 3 साल बाद (2023) में उन्हें जमानत मिल गई थी। लेकिन अब जांच पूरी होने के बाद सेनानायके को दोषी पाया गया है। पूर्व स्टार खिलाड़ी के लिए ये सबसे बड़ा झटका है।

---विज्ञापन---

चल रही थी मामले की जांच

साल 2020 में लंका प्रीमीयर लीग के दौरान सचित्रा सेनानायके पर जब मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था, तब से मामले की जांच चल रही थी। आखिरकार साल 2025 में वह दोषी पाए गए हैं। सेनानायके को हंबनटोटा हाईकोर्ट ने फिक्सिंग का दोषी ठहराया है। ये सिद्ध हो चुका है कि सचित्रा ने अपने साथी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के लिए लुभाया था। श्रीलंका की मीडिया के अनुसार सेनानायके ने कोलंबो किंग्स के लिए खेल रहे थरिंडु रत्नायके को फिक्सिंग की पेशकश की थी, जिसके बाद वह पकड़े गए थे।

ऐसा रहा करियर

साल 2014 में श्रीलंका ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उस विजेता टीम का हिस्सा स्पिन गेंदबाज सचित्रा सेनानायके भी थे। सचित्रा ने 2012 से 2016 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के लिए 49 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले। वनडे में उन्होंने 53 विकेट और टी20 में 25 विकेट लिए। आईपीएल में भी उन्हें खेलने का मौका मिला। साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। उन्होंने आईपीएल में कुल 8 मैच खेले और 9 विकेट हासिल किए। उनका गेंदबाजी औसत 23.22 रहा। सचित्रा सेनानायके की गिनती श्रीलंका के भरोसेमंद स्पिन गेंदबाजों में होती थी और उन्होंने अपने छोटे से करियर में अच्छी छाप छोड़ी। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनना उनके करियर का खास पल रहा।

 

First published on: Jun 05, 2025 03:48 PM

संबंधित खबरें