SA20 League: इन दिनों साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है। जिसमें डर्बन्स सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को डर्बन्स सुपर जायंट्स ने 2 रन से जीत लिया था। इस मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे एक फैन ने एक साथ ऐसा अद्भुत कैच पकड़ा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस फैन को 90 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
फैन ने पकड़ा केन विलियमसन का कैच
दरअसल SA20 लीग के दौरान डर्बन्स सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेले गए एक मैच के दौरान केन विलियमसन की शानदार पारी देखने को मिली। वहीं बल्लेबाजी के दौरान विलियमसन ने कमाल का छक्का लगाया, जो सीधा स्टैंड में बैठे एक फैन ने पकड़ा।
फैन ने इस कैच को एक हाथ से पकड़ा। दरअसल अगर SA20 लीग के दौरान मैदान के बाहर कोई फैन एक हाथ से कैच पकड़ा है तो उसको 90 लाख रुपये का इनाम दिया जाता है। अब फैन द्वारा पकड़े गए इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Super catch alert in the stands! 🚨#DurbanSuperGiant‘s #KaneWilliamson goes berserk as he smashes a colossal six 😮💨
---विज्ञापन---Keep watching the #SA20 LIVE on Disney + Hotstar, Star Sports 2 & Sports18-2 | #DSGvPC pic.twitter.com/vORL31mDYp
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 10, 2025
ये भी पढ़ें:- टी20 के बाद क्या अब वनडे से संन्यास लेगा ये ऑलराउंडर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लटकी तलवार
विलियमसन ने खेली थी 60 रन की पारी
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डर्बन्स सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे। मैच में डर्बन्स सुपर जायंट्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों पर 60 रन की नाबाद पारी खेली थी।
60* off 40 balls with 3 fours and 2 sixes – a masterclass from the legend on his SA20 debut. 👏
Pure class in the shortest format! 🔥 pic.twitter.com/DhhvKXladf
— CricketGully (@thecricketgully) January 10, 2025
अपनी पारी के दौरान विलियमसन ने 3 चौके और 2 शानदार छक्का लगाए थे। वहीं इस मैच को जीतने के लिए डर्बन्स सुपर जायंट्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 207 रन ही बना पाई थी और डर्बन्स सुपर जायंट्स ने इस मैच को 2 रन से जीत लिया।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy में आज तक नहीं टूटा राहुल द्रविड़ का यह रिकॉर्ड, रोहित-विराट के पास मौका