County Championship: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप भी खेला जा रही है, जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी खेले वहीं कुछ खिलाड़ियों का खेलना बाकी था। अभी तक काउंटी चैंपियनशिप में ईशान किशन, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को खेलते हुए देखा गया था। वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने भी काउंटी के लिए अपना नाम दिया था और वे पहली बार ये टूर्नामेंट खेलने वाले थे, लेकिन अचानक गायकवाड़ ने निजी कारणों के चलते काउंटी से अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद अब गायकवाड़ की जगह पाकिस्तानी बल्लेबाज की एंट्री हुई है।
यॉर्कशायर के लिए डेब्यू करने वाले थे रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ ने पहली बार इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया था। इसके लिए गायकवाड़ ने यॉर्कशायर के लिए 5 मैचों का करार भी किया था। जिसके बाद आज यानी 22 जुलाई को गायकवाड़ का काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू होने वाला था, लेकिन ऐसा हो न सका क्योंकि इससे पहले ही रुतुराज गायकवाड़ ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद अब यॉर्कशायर ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने काउंटी में गायकवाड़ को रिप्लेस किया है।
इमाम-उल-हक को मिला मौका
रुतुराज गायकवाड़ के टीम से बाहर होने के बाद अब यॉर्कशायर ने काउंटी चैंपियनशिप के लिए इमाम-उल-हक को शामिल किया है। इमाम अब पहली बार यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे, हालांकि काउंटी वे पहले भी खेल चुके हैं। इमाम को साल 2022 में समरसेट की तरफ से खेलते हुए देखा गया था। पाकिस्तान के लिए भी ये खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में खेल चुका है। टेस्ट में इमाम के नाम 1500 से ज्यादा रन दर्ज हैं।
Yorkshire County Cricket Club is delighted to announce the signing of Pakistan international Imam Ul-Haq for the remainder of the season 💙
---विज्ञापन---The multi-format international will be available for selection ahead of this week’s clash with Surrey.
More 👉 https://t.co/h0Bj3dHvAg pic.twitter.com/diS86E1IsK
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) July 21, 2025
इमाम उल हक की यॉर्कशायर में एंट्री को लेकर टीम के क्रिकेट जनरल मैनेजर गेविन हैमिल्टन ने कहा “इमाम हमारे साथ जुड़ गए हैं, इससे हमें काफी खुशी है और वे अब मैच के लिए उपलब्ध होंगे, हालांकि रुतुराज गायकवाड़ के टीम में शामिल न होने से हम काफी निराश थे। अब इमाम के रूप में हमारे पास इंटरनेशनल लेवल का खिलाड़ी है और वे पहले भी यहां घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं।”
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स की हार को नहीं भुला पा रहे मोहम्मद सिराज, फिर आया बड़ा रिएक्शन