---विज्ञापन---

रणजी के ‘रण’ में उतरे रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे करेंगे कप्तानी

Rohit Sharma: रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से परेशान हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वो जूझते हुए नजर आए थे, जिसके बाद अब वो अपनी फॉर्म को वापस पाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 20, 2025 17:49
Share :

Rohit Sharma: रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम का मुकाबला 23 जनवरी को जम्मू और कश्मीर से होगा। इस मुकाबले के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को इस मैच के लिए टीम का हिस्सा हैं।

2015 में खेला था आखिरी बार रणजी में मुकाबला

रोहित ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में नवंबर 2015 में हिस्सा लिया था, जब वह उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई के लिए खेले थे। खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा ने पिछले हफ्ते मुंबई टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन के दौरान मैच सिमुलेशन में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का सामना किया।

---विज्ञापन---

 

कर सकते हैं ओपनिंग

यशस्वी जायसवाल के भी टीम में होने के कारण रोहित के साथ युवा खिलाड़ी के रूप में पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है, जबकि मध्यक्रम में रहाणे, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे होंगे। अनुभवी शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है।

‘नहीं ड्रॉप हुए हैं अंगकृष रघुवंशी’

टीम में स्टार खिलाड़ियों की वापसी की वजह से युवा ओपनर अंगकृष रघुवंशी को जगह नहीं मिली है। एमसीए के मुख्य चयनकर्ता ने स्पोर्टस्टार से कहा कि उन्हें ड्रॉप नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, “चूंकि कोई स्लॉट उपलब्ध नहीं था इसलिए हम रघुवंशी को शामिल नहीं कर सके। रोहित, यशस्वी और अन्य उपलब्ध होने के कारण ओपनिंग स्पॉट के लिए तीन दावेदार थे और इसीलिए, हमने रघुवंशी को अंडर-23 टूर्नामेंट में खेलने को कहा है।

मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , सिल्वेस्टर डिसूज़ा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 20, 2025 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें