Rohit Sharma: रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम का मुकाबला 23 जनवरी को जम्मू और कश्मीर से होगा। इस मुकाबले के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को इस मैच के लिए टीम का हिस्सा हैं।
2015 में खेला था आखिरी बार रणजी में मुकाबला
रोहित ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में नवंबर 2015 में हिस्सा लिया था, जब वह उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई के लिए खेले थे। खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा ने पिछले हफ्ते मुंबई टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन के दौरान मैच सिमुलेशन में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का सामना किया।
ROHIT SHARMA RETURNS TO RANJI TROPHY AFTER 10 YEARS 🚀 pic.twitter.com/aRUg3r0LMG
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 20, 2025
कर सकते हैं ओपनिंग
यशस्वी जायसवाल के भी टीम में होने के कारण रोहित के साथ युवा खिलाड़ी के रूप में पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है, जबकि मध्यक्रम में रहाणे, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे होंगे। अनुभवी शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है।
‘नहीं ड्रॉप हुए हैं अंगकृष रघुवंशी’
टीम में स्टार खिलाड़ियों की वापसी की वजह से युवा ओपनर अंगकृष रघुवंशी को जगह नहीं मिली है। एमसीए के मुख्य चयनकर्ता ने स्पोर्टस्टार से कहा कि उन्हें ड्रॉप नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, “चूंकि कोई स्लॉट उपलब्ध नहीं था इसलिए हम रघुवंशी को शामिल नहीं कर सके। रोहित, यशस्वी और अन्य उपलब्ध होने के कारण ओपनिंग स्पॉट के लिए तीन दावेदार थे और इसीलिए, हमने रघुवंशी को अंडर-23 टूर्नामेंट में खेलने को कहा है।
मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , सिल्वेस्टर डिसूज़ा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी