---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

ओह भाई! भिखारी ने खरीदा डेढ़ लाख का फोन, हाथ में iPhone 16 Pro Max देखकर चौंक गए लोग

Beggar Video Goes Viral :  सोशल मीडिया पर एक भिखारी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका दावा है कि उसने लाखों का फोन कैश पेमेंट देखकर खरीदा है। सोशल मीडिया पर लोग हैरानी जता रहे हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jan 20, 2025 10:54

Beggar Video Goes Viral :  iPhone 16 Pro Max खरीदना कई लोगों का सपना है। इस फोन की कीमत लाखों में है, अच्छी कमाई करने वाले लोग इस महंगे फोन को खरीदने से पहले जरूरत सोचते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लोग तब हैरान रह गए, जब उन्होंने एक भिखारी के हाथ में iPhone 16 Pro Max देखा। इसके बाद भिखारी ने जो बात बताई, उसने लोगों को और भी हैरत में डाल दिया।

वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक भिखारी ने 1.44 लाख रुपये की कीमत का iPhone 16 Pro Max पकड़ा है। शख्स ने बताया कि उसने EMI और उधारी पर फोन नहीं खरीदा बल्कि कैश में पेमेंट किया है। भिखारी की बातें सुनकर वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए।

---विज्ञापन---

बताया गया कि शख्स राजस्थान के अजमेर का है। शख्स दिव्यांग है और बेघर है। उसके हाथ में जब लोगों ने iPhone 16 Pro Max देखा तो उत्सुकतावश उससे पूछने लगे। तब शख्स ने बताया कि उसके हाथ में हाल ही में लॉन्च हुआ iPhone 16 Pro Max ही है। Apple की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, Apple इंटेलिजेंस के लिए बनाए गए iPhone 16 Pro Max की कीमत एक लाख रुपये से भी अधिक है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit_informs (@rohit_informs)

सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये तो सबसे अच्छा व्यवसाय है, इसमें कोई निवेश नहीं है और नौकरी पर कोई खतरा भी नहीं है। अधिक मेहनत और तनाव भी नहीं है। शौक पूरा करना है तो ये सबसे बेस्ट है। एक ने लिखा कि ये वीडियो फेक लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि वीडियो वायरल कराने के लिए किसी ने उसे अपना फोन पकड़ा दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, पैराग्लाइडिंग के दौरान 19 साल की लड़की की मौत

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मैंने तो भिखारियों को भीख देना ही बंद कर दिया है क्योंकि वो मुझसे अधिक कमाई कर रहे है। एक ने लिखा कि बुजुर्गों की मदद हमेशा करनी चाहिए, भीख दो या मत दो। एक अन्य ने लिखा कि मैं तो Android से iPhone पर शिफ्ट होने के लिए कब से कोशिश कर रहा हूं लेकिन अब मुझे इसका सबसे अच्छा उपाय मिल गया है।

First published on: Jan 20, 2025 10:54 AM

संबंधित खबरें