Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस सीजन का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। पिछले 17 सीजन में कई खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं, जिनमें से एक दिलचस्प टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा के बीच रही है।
कोलकाता के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने आईपीएल में रोहित को अब तक आठ बार आउट किया है। यह किसी भी गेंदबाज द्वारा किसी एक बल्लेबाज को सबसे अधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड है। आज तक आईपीएल इतिहास में किसी भी गेंदबाज ने किसी बल्लेबाज को इतनी बार पवेलियन नहीं भेजा है।
नरेन के खिलाफ संघर्ष करते हैं रोहित
सुनील नरेन के खिलाफ आईपीएल में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है। नरेन के खिलाफ उनका औसत मात्र 17.87 का रहा है। रोहित ने अपनी 21 पारियों में नरेन की 134 गेंदों का सामना करते हुए 106.71 की स्ट्राइक रेट से केवल 141 रन बनाए हैं। इस दौरान नरेन ने उन्हें आठ बार पवेलियन भेजा है। खास बात यह है कि रोहित इस गेंदबाज के खिलाफ अब तक सिर्फ दो छक्के ही लगा पाए हैं।
Yuvi and Rohit #yuvrajsingh #rohitsharma pic.twitter.com/FdLegGg4s4
— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) March 15, 2025
रोहित मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से अच्छी तरह परिचित हैं, क्योंकि यह मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान है। हालांकि इस मैदान पर भी नरेन ने उन्हें काफी परेशान किया है। वानखेड़े में रोहित नरेन के खिलाफ पांच बार आउट हो चुके हैं और उनका औसत केवल 10.40 का रहा है। वहीं, केकेआर के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में नरेन ने उन्हें सिर्फ एक बार आउट किया है।
जानें कैसा रहा है सुनील नरेन और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
77 आईपीएल मैच खेल चुके सुनील नरेन ने 6.73 की शानदार इकॉनमी रेट से अब तक 180 विकेट झटके हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार चार विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। वह इस लीग में अब तक 8 बार चार विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं। पिछले सीजन में कैरेबियाई स्पिनर ने 6.69 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट अपने नाम किए थे।
वहीं, अगर रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 257 आईपीएल मैचों में 29.72 की औसत से 6,628 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 43 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं। आईपीएल 2024 में रोहित ने 32.08 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए थे। अब आगामी सीजन में भी वह अपने बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।