Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। यह मैच पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होगा। 37 साल के रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने शुक्रवार को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। हालांकि वह दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड में भारतीय टीम से जुड़ेंगे और मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ मैच भी खेलेंगे। पहले टेस्ट के लिए रोहित के ना होने पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।
पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच खेलेंगे रोहित
रविवार को ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि रोहित ने बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा की योजना के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था और कहा था कि वह 30 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय पिंक बॉल टेस्ट के प्रैक्टिस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह मैच एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से एक सप्ताह से भी कम समय पहले खेला जाएगा।
रोहित के बाहर होने से भारत को पहले टेस्ट मैच में अपने दो मुख्य बल्लेबाजों की कमी खलेगी। इससे पहले शनिवार को शुभमन गिल को वाका में इंट्रा-स्क्वॉड मैच में बल्लेबाजी करते हुए अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद वो पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
🚨 UPDATE ON ROHIT SHARMA 🚨
---विज्ञापन---“Captain Rohit Sharma is likely to leave for Australia on 17- 19th November for perth Test.”
Time to own world cricket with luck of newborn baby. Boss @ImRo45 🐐🙇🏼♂️ pic.twitter.com/pMIAzkGYVH
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 16, 2024
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर
राहुल को भी लगी थी चोट
शुक्रवार को पर्थ में प्रैक्टिस मैच की शुरुआत में भारत को एक बार फिर बड़ा झटका लगा, जब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद केएल राहुल की कोहनी पर लगी। बॉल लगने के बाद भारतीय बल्लेबाज दर्द से कराहते हुए तुरंत मैदान से बाहर चले गए और बाद में और दूसरे दिन मैदान पर वापस नहीं लौटे। हालांकि भारतीय टीम के लिए एक बड़ी राहत की बात यह रही कि रविवार को उन्हें नेट पर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया, जहां उन्हें दर्द की कोई शिकायत नहीं थी।
एक्स-रे और स्कैन के लिए राहुल के साथ गए भारत के फिजियोथेरेपिस्ट में से एक योगेश परमार ने बीसीसीआई से एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘रिपोर्टिंग के आधार पर मुझे भरोसा था कि वह ठीक हो जाएंगे। यह सिर्फ दर्द को कंट्रोल करने और उन्हें थोड़ा आत्मविश्वास दिलाने की बात थी। हमारे हिसाब से वह बिल्कुल ठीक हैं।’
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: प्रैक्टिस मैच में उजागर हुई विराट कोहली की ‘कमजोरी’, पर्थ में कंगारू टीम उठाना चाहेगी फायदा