Rohit Sharma: टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा इन दिनों वनडे के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। हाल ही में रोहित ने बीसीसीआई का यो-यो टेस्ट भी पास किया था। जिसके बाद अब कप्तान रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के साथ अक्टूबर में होने वाली वनडे सीरीज में मैदान पर वापसी होती हुई दिखाई दे सकती है। वहीं रोहित शर्मा के एक वीडियो ने अब फैंस को थोड़ा परेशान करने का काम किया है, जिसमें रोहित देर रात अचानक अस्पताल पहुंचे।
रोहित क्यों पहुंचे अस्पताल?
वनडे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा देर रात अचानक मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। रोहित को अस्पताल पहुंता देख फैंस थोड़े परेशान भी दिखे, हालांकि इस बात नहीं पता चल पाया है कि आखिर रोहित अस्पताल क्यों पहुंचे थे?
Rohit Sharma spotted in Kokilaben hospital Mumbai.❤️ pic.twitter.com/bQ6zTuixGc
---विज्ञापन---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 8, 2025
फैंस को रोहित की वापसी का इंतजार
रोहित शर्मा लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। आईपीएल 2025 के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि रोहित अभी वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं। रोहित ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। अब फैंस को एकबार फिर से रोहित की वापसी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करेंगे कप्तानी
टीम इंडिया को एशिया कप 2025 के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। जिसमें रोहित शर्मा एकबार फिर से भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। जिसको लेकर रोहित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट भी पास कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें;-Team India के सिलेक्शन से पहले 2 खिलाड़ी हुए टेस्ट में पास, 3 प्लेयर्स हो गए बुरी तरह से फेल