---विज्ञापन---

खेल

MI vs DC: करो या मरो मैच में दिल्ली के लिए काल बनेगा यह बल्लेबाज! बेमिसाल रिकॉर्ड देख टेंशन में विपक्षी खेमा

Rohit Sharma MI vs DC: मुंबई इंडियंस का अनुभवी बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो मुकाबले में काल साबित हो सकता है।

Author Shubham Mishra Updated: May 21, 2025 16:32
Rohit Sharma

Rohit Sharma MI vs DC: वानखेड़े के मैदान पर आज की शाम बेहद रोमांचक होने वाली है। आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। इस मुकाबले में प्लेऑफ का टिकट भी दांव पर होगा। दिल्ली को अगर इस मैच में हार मिली, तो टीम का प्लेऑफ में खेलने का सपना वानखेड़े में ही चूर-चूर हो जाएगा। यही वजह है कि अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली के प्लेयर्स जीत के लिए अपना सबकुछ झोंकने को तैयार होंगे। हालांकि, दिल्ली और प्लेऑफ टिकट के बीच मुंबई का एक बल्लेबाज सीना तानकर खड़ा है। यह बैटर आईपीएल इतिहास में दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है।

दिल्ली के लिए काल बनेगा यह बल्लेबाज

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से खासा बचकर रहना होगा। हिटमैन को दिल्ली का बॉलिंग अटैक खूब रास आता है और वह इस टीम के खिलाफ जमकर तबाही मचाते हैं। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक दिल्ली के खिलाफ 36 मैचों में बल्ला थामकर मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान हिटमैन ने 31 की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1052 रन ठोके हैं। रोहित दिल्ली के गेंदबाजी अटैक के खिलाफ छह अर्धशतक जमा चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 74 रन रहा है। दिल्ली के लिए बुरी खबर यह है कि रोहित अपनी फॉर्म में भी लौट चुके हैं। ऐसे में हिटमैन करो या मरो मुकाबले में विपक्षी टीम की बैंड बजा सकते हैं।

---विज्ञापन---

जीत से ही बनेगी बात

दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो टीम को हर हाल में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। दिल्ली के अभी 12 मैचों में कुल 13 पॉइंट हैं। अक्षर पटेल की सेना अगर एमआई को हराने में सफल रहती है तो टीम के कुल 15 पॉइंट हो जाएंगे। हालांकि, मुंबई को हराने के बाद दिल्ली को पंजाब किंग्स को भी पटखनी देनी होगी। दोनों मैच जीतने की स्थिति में दिल्ली के कुल 17 पॉइंट हो जाएंगे और टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं, मुंबई के खिलाफ मिली हार से दिल्ली का आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अधूरा रह जाएगा।

First published on: May 21, 2025 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें