Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की नजरें हैं, क्योंकि दोनों खिलाड़ी लगभग 7 महीने बाद मैदान पर भारत के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. रोहित शर्मा इस सीरीज में अपने नाम बड़ा कारनामा कर सकते हैं. आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाजा ये काम नहीं कर सका है. लेकिन रोहित ऐसा करने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बन सकते हैं.
रोहित शर्मा बन सकते हैं दुनिया के पहले खिलाड़ी
दरअसल, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन सकते हैं. रोहित फिलहाल कंगारुओं के खिलाफ वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 88 छक्के लगाए हैं. 12 छक्के लगाते ही रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के जड़ने वाले दुनिया के इकलौते और पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ईयान मोर्गन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 48 छक्के लगाए हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 35 छक्के जड़े हैं. वहीं चौथे नंबर पर एमएस धोनी 33 छक्कों के साथ लिस्ट में बरकरार हैं. पांचवें नंबर पर ब्रेडन मैकुलम 33 छक्के के साथ बने हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले दुनिया के 5 बल्लेबाज
रोहित शर्मा – 88 सिक्स (46 वनडे)
इयोन मोर्गन – 48 सिक्स (57 वनडे)
सचिन तेंदुलकर – 35 सिक्स (71 वनडे)
एमएस धोनी – 33 सिक्स (55 वनडे)
ब्रैंडन मैकुलम – 33 सिक्स (47 वनडे)
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ मचाया कहर, 7 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
रोहित शर्मा और विराट कोहली बनाना चाहेंगे यादगार
रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज को यादगार बनाना चाहेंगे. दोनों दिग्गजों ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था. इसके बाद आईपीएल 2025 के दौरान दोनों ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की! ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग तय