Rishabh Pant: विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. किंग कोहली के अचानक इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था. वहीं, अब उनके संन्यास के बाद विराट कोहली की खास चीज पर ऋषभ पंत ने कब्जा जमा लिया है, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पंत लगभग 3 महीने बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं. लेकिन उन्होंने एक हैरान कर देने वाला फैसला किया.
विराट कोहली की खास चीज पर पंत ने जमा लिया कब्जा
दरअसल, ऋषभ पंत 30 अक्टूबर को इंडिया A और साउथ अफ्रीका A के बीच खेले जा रहे मुकाबले में 4 दिसवीय टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरे. लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी 17 नंबर की जर्सी नहीं पहनी, बल्कि वह विराट कोहली की पसंदीदा जर्सी नंबर 18 पहनकर उतरे, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पंत ने 18 नंबर जर्सी पहनकर सभी को चौंका दिया. अब माना जा रहा है कि वह भारत के लिए जब टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे तो वह नंबर 18 की जर्सी पहनकर ही खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट को वो ‘खूनी’ हथियार, जिसने ले ली 17 वर्षीय क्रिकेटर की जान, टीम इंडिया भी करती है इस्तेमाल
चोट के बाद पंत ने की वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पंत चौथे मुकाबले में चोटिल हो गए थे. उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्विप शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके और गेंद उनके पैर पर लगी. इसके बाद उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा था. पंत इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां मैच भी खेलने के लिए नहीं उतरे थे. लगभग 3 महीने बाद पंत की मैदान पर वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए 23 जुलाई 2025 से खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में खेला था, जिसमें उनके बल्ले से 54 रनों की पारी निकली थी.
ये भी पढ़ें: IND-W vs AUS-W: सेमीफाइनल में आज हुई बारिश, तो भी टीम इंडिया के लिए नो टेंशन! जानिए क्या कहते हैं नियम


 
 










