Rishabh Pant IPL 2025 Mega Auction: ऋषभ पंत की आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लॉटरी लग गई है। पंत के नाम पर जमकर बोली लगी और उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा। पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने श्रेयस अय्यर का इसी ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ डाला है। श्रेयस के लिए पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाई थी। आईपीएल 2025 में पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।
पंत की लगी लॉटरी
ऋषभ पंत का नाम जैसे ही ऑक्शन टेबल पर आया वैसे ही रूम में काफी शोर मचने लगा। पंत के लिए आरसीबी और पंजाब किंग्स ने शुरुआत में बोली लगाई। दोनों टीमों के बीच जोरदार जंग देखने को मिली। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स एक्शन में आई और उन्होंने पंत के लिए लगातार बोली लगाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी भारतीय विकटकीपर को पाने के लिए पूरा दम लगाया। पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.75 करोड़ की आखिरी बोली लगाई, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स से राइट टू मैच कार्ड के बारे में पूछा गया। दिल्ली ने पंत के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया। हालांकि, लखनऊ ने पंत के लिए 27 करोड़ की बोली लगाई, जिसके बाद दिल्ली ने अपने कदम पीछे खींच लिए।
THE HISTORIC MOMENT…!!!
– Rishabh Pant becomes the most expensive player in IPL with 27cr. pic.twitter.com/TL8EKdRCnK
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2024
पंत सबसे महंगे खिलाड़ी
ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत से पहले इसी मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर के नाम पर जमकर बोली लगी थी और उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, पंत ने अय्यर के रिकॉर्ड को थोड़ी ही देर में तोड़ दिया।
कप्तानी सौंप सकती है लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी सौंप सकती है। लखनऊ ने पिछले सीजन तक टीम की अगुवाई करने वाले केएल राहुल को इस बार रिटेन नहीं किया था, जिसके चलते टीम को ऑक्शन में कप्तान की तलाश थी। पंत दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल में तीन सीजन कैप्टेंसी कर चुके हैं और उनके पास काफी अनुभव मौजूद है। इसके साथ ही पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से लखनऊ को पहली बार आईपीएल का खिताब दिला सकते हैं। बता दें कि दिल्ली ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले पंत को रिलीज कर दिया था। लंबे समय बाद ऑक्शन में उतरे पंत पर जमकर धनवर्षा हुई।