Rishabh Pant One Handed Catch: टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा, इसे लेकर कई खिलाड़ियों के बीच तगड़ी रेस देखने को मिल रही है। ऋषभ पंत उनमें से एक बड़े दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं। चोट के बाद शानदार वापसी करने वाले ऋषभ पंत जहां एक ओर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं तो वहीं विकेट के पीछे भी वे बेहतरीन फील्डिंग कर रहे हैं। उनकी इस अद्भुत फील्डिंग का एक नजारा गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में नजर आया है। जहां पंत ने बेहतरीन डाइव लगाकर कैच लपका।
पांचवें ओवर में डेविड मिलर को किया आउट
ये नजारा 5वें ओवर में देखने को मिला। पांच गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे गुजरात के मैच विनर खिलाड़ी डेविड मिलर क्रीज पर जमने की कोशिश में थे। गुजरात की डूबती नैया को मिलर सहारा देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इतने में उन्हें ईशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी और ऋषभ पंत की बेहतरीन फील्डिंग ने बड़ा झटका दे दिया। ईशांत की हार्ड लैंथ डिलिवरी अंदर की ओर आई, जिसे मिलर पढ़ नहीं पाए। बॉल उनके बल्ले से छूकर निकली और विकेट के पीछे उड़ गई।
Commitment 💯
Execution 💯
Athleticism 💯Delhi Capitals are making the most of the chances with some brilliant fielding 👌👌#GT are 4 down for 30 in the Powerplay!
---विज्ञापन---Watch the match LIVE on @JioCinema and @starsportsindia 💻📱#TATAIPL | #GTvDC pic.twitter.com/wlh2FCg3WJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2024
यहां मुस्तैद खड़े ऋषभ पंत ने अपने बाईं ओर डाइव लगाई और एक हाथ से बेहतरीन कैच लपक लिया। इस कैच को देख कमेंटेटर रवि शास्त्री भी बोले- वाह क्या कैच है (What A Catch)…। वहीं दूसरी ओर आकाश चोपड़ा ने भी इस कैच की खासियत बताई।
AI-generated Rishabh Pant spotted 🛫pic.twitter.com/R32k6uY8As
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 17, 2024
मुश्किल कैच
उन्होंने कहा कि ये कैच इसलिए मुश्किल होता है क्योंकि आपको डाइव लगाते वक्त अपनी बॉडी को बैलेंस रखना होता है। आपको अपने हाथ के मूवमेंट को भी सही रखना होता है वर्ना बॉल बाहर निकल सकती है। पंत ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से फैंस को मुरीद बना लिया है। पंत के इस कैच पर मिलर को यकीन करना मुश्किल हो गया। हालांकि जब रिव्यू लिया गया तो इसमें अल्ट्राएज साफ नजर आया। इसके बाद उन्हें आउट करार दे दिया गया।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: नंबर 3 और 4 पर कौन? ये हैं 5 दावेदार
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, टेंशन में दिल्ली कैपिटल्स