Rishabh Pant LSG vs MI: मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने के लिए 27 करोड़ रुपये लुटा डाले थे। हर किसी को उम्मीद थी कि लखनऊ की जर्सी में पंत बल्ले से खूब गर्दा उड़ाएंगे। मगर आईपीएल 2025 में तो कहानी ठीक एकदम उल्टी चल रही है। चार मैचों में पंत कुल मिलाकर उतने भी रन नहीं बना सके हैं, जितने करोड़ की बोली लगाकर एलएसजी ने उन्हें टीम में शामिल किया है। चार मैचों में पंत के बल्ले से सिर्फ 19 रन निकले हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इकाना के मैदान पर पंत महज 2 रन बनाकर सिर झुकाकर पवेलियन की ओर चल पड़े।
फिर फ्लॉप ऋषभ पंत
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को मिचेल मार्श और एडम मार्करम ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.6 ओवर में 76 रन जोड़े। मिचेल मार्श 31 गेंदों में 60 रन की विस्फोटक पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद निकलोस पूरन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 12 रन बनाकर चलते बने। 91 के स्कोर पर 2 विकेट खोने के बावजूद लखनऊ मजबूत स्थिति में थी। स्टेज सेट था और मुंबई के गेंदबाज बैकफुट पर थे।
Evergreen Meme For Rishabh Pant
😭😭😂😂🤣🤣#LSGvMI #LSGvsMI #RishabhPant pic.twitter.com/HOh1zlea91— chacha (@meme_kalakar) April 4, 2025
---विज्ञापन---
Goenka welcoming Rishabh Pant at dressing room 😂#LSGvsMI
— maithun (@Being_Humor) April 4, 2025
Rishabh pant 😭 #LSGvsMI pic.twitter.com/XOPFyydfLn
— Ashish (@Ashish2____) April 4, 2025
खुद की फॉर्म को तलाशने का पंत के पास यह बेहतरीन मौका था। हालांकि, लखनऊ के कप्तान एक बार फिर निराश करके पवेलियन लौट गए। 6 गेंदों में पंत की पारी का अंत हो गया और उनके खाते में आए सिर्फ 2 रन। हार्दिक पांड्या की गेंद को लेग साइड खेलने के प्रयास में पंत बॉल को हवा में खेल बैठे और आसान सा कैच देकर आउट हुए।
4 मैचों में सिर्फ 19 रन
ऋषभ पंत का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद निराशाजनक रहा है। चार मैचों में पंत कुल मिलाकर 19 रन ही बना सके हैं। दिल्ली के खिलाफ 6 गेंदों का सामना करने के बाद पंत बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे जैसे-तैसे पंत ने 15 रन बनाए थे। वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ भी लखनऊ के कप्तान महज 2 रन बनाकर चलते बने थे। अब यही कहानी पंत ने मुंबई के खिलाफ भी दोहराई और अपना विकेट तोहफे के तौर पर देखकर चलते बने।