Rishabh Pant LSG Captain: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। ऋषभ पंत आगामी सीजन में टीम की बागडोर संभालते हुए नजर आएंगे। लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ की मोटी रकम खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है। पंत के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है और उन्होंने तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की है।
हालांकि, सवाल यह उठता है कि क्या लखनऊ टीम के लिए पंत केएल राहुल से बेहतर कप्तान साबित हो पाएंगे? राहुल की कैप्टेंसी में खेलते हुए लखनऊ ने लगातार दो बार प्लेऑफ का टिकट हासिल किया था। हालांकि, पिछले सीजन टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी थी।
बतौर कप्तान राहुल का रिकॉर्ड
साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की जब आईपीएल में एंट्री हुई, तो टीम ने केएल राहुल को अपना कप्तान नियुक्त किया। राहुल इससे पहले इस लीग में पंजाब किंग्स की बागडोर संभाल चुके थे। पहले सीजन राहुल ने 14 मैचों में कप्तानी की और टीम को 9 मैचों में जीत दिलाई। टेबल में तीसरे नंबर पर आने के बाद टीम एलिमिनेटर तक भी पहुंची।
📢 RISHABH PANT – CAPTAIN OF LUCKNOW SUPERGIANTS IN IPL 2025.
---विज्ञापन---– The Pant era begins in LSG. 🙇♂️ pic.twitter.com/tR9LBzOmVN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 20, 2025
2023 में केएल राहुल ने 9 मैचों में लखनऊ की कमान संभाली। इन 9 में से 5 मैचों में लखनऊ के हाथ जीत लगी। हालांकि, 2024 राहुल के लिए बतौर कप्तान कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल में राहुल ने अब तक कुल 64 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 31 में जीत हाथ लगी है, तो इतने ही मैचों में राहुल की कप्तानी में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
कैसे कप्तान रहे हैं पंत?
ऋषभ पंत को कप्तान के तौर पर काफी शांत माना जाता है। पंत ग्राउंड पर काफी चिल नजर आते हैं। उनके रिकॉर्ड की बात करें तो पंत ने अब तक आईपीएल में कुल 43 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कैप्टेंसी में खेले इन 43 मैचों में से टीम को 24 में जीत हाथ लगी है, जबकि 19 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। पंत ने तीन सीजन दिल्ली की कमान संभाली, लेकिन टीम सिर्फ एक बार ही प्लेऑफ का टिकट हासिल कर सकी। यानी कप्तानी के रोल में पंत का रिकॉर्ड मिलाजुला रहा है। लखनऊ के कप्तान बनने के बाद उनके ऊपर टीम को पहली बार चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।