Rinku Singh: पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से इस मैच में कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक की पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया. इसके अलावा संजू सैमसन और शिवम दुबे ने भी शानदार पारी खेली. हालांकि, रिंकू सिंह की पारी एशिया कप के इतिहास में याद रखी जाएगी. उन्होंने 400 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली.
रिंकू की पारी याद रहेगी
एशिया कप 2025 में रिंकू सिंह को शुरुआती 6 मैच में मौका नहीं मिला था. हालांकि, फाइनल में उन्हें हार्दिक पांड्या की जगह पर मौका मिला ,क्योंकि हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. उन्होंने इस मैच को अपने लिए और भारतीय क्रिकेट के लिए इतिहास बना दिया. दरअसल, रिंकू सिंह आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. ऐसे में उन्होंने एक गेंद का सामना किया और चौका जड़ दिया. इस तरह उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिला दी. रिंकू ने न सिर्फ 400 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, बल्कि उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में अमर कर लिया.
तिलक वर्मा, जीत के हीरो
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.01 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने बनाए. उन्होंने 38 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा फखर जमान ने 35 गेंद में 46 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी भी निभाई थी. तब लग रहा था कि शायद पाकिस्तान 200 के आसपास पहुंच सकती है, लेकिन कुलदीप यादव की फिरकी गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान 150 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शुरुआती झटका अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा. इसके बाद मोर्चा तिलक वर्मा ने संभाला. उन्होंने शानदार 53 गेंद में 69 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया के जीत के हीरो बन गए. इसके अलावा संजू सैमसन ने 21 गेंद में 24 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 22 गेंद में 33 रनों की पारी खेली.