Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होना है। टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड भी चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए फेवरेट टीम बताई जा रही हैं। टीम इंडिया के साथ प्लस पॉइंट यह है कि रोहित की सेना को अपने सभी मुकाबले एक ही मैदान पर खेलने हैं।
हालांकि, अफगानिस्तान, बांग्लादेश को भी उलटफेर करने में माहिर माना जाता है। इस बीच, रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी करते हुए उन दो टीमों के नाम बताए हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कदम रख सकती हैं।
शास्त्री-पोंटिंग ने की भविष्यवाणी
आईसीसी की वेबसाइट के साथ बातचीत करते हुए रिकी पोंटिंग और रवि शास्त्री के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है। पूर्व कंगारू कप्तान ने कहा, “आप दोनों टीमों में इस समय मौजूद खिलाड़ियों को देखिए। इसके साथ ही आप इतिहास को देखेंगे, तो जब-जब ऐसे बड़े फाइनल मुकाबले खेले जाते हैं या आईसीसी के बड़े इवेंट्स होते हैं, तो उसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम जरूर शामिल होती हैं।”
15 Matches, 8 Teams, 1 Champion. It’s ALL ON THE LINE! 🏆
---विज्ञापन---Action begins on 19 February ⏳#ChampionsTrophy pic.twitter.com/SpVWtGfHNB
— ICC (@ICC) January 22, 2025
रवि शास्त्री के मुताबिक, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका वो दो अन्य टीम हो सकती हैं, जो टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकती हैं। पोंटिंग ने माना कि अपने घर में खेल रही पाकिस्तान टीम को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार साल 2017 में हुआ था, जहां पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराते हुए खिताब को अपने नाम किया था।
वर्ल्ड कप फाइनल में हुई थी भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत
साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी। कंगारू टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 6 विकेट से पटखनी दी थी। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी यह दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थीं, जहां कंगारू टीम एक बार फिर बाजी मारने में सफल रही थी। हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया था।