---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: ओह CSK! औंधे मुंह गिरी 5 बार की चैंपियन, इन 3 कारणों के चलते अधूरा रह गया प्लेऑफ खेलने का सपना

CSK IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। पांच बार की चैंपियन का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शर्मनाक रहा।

Author Shubham Mishra Updated: May 1, 2025 09:03
Chennai super kings

CSK IPL 2025: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में खेलती हुई दिखाई नहीं देगी। पंजाब किंग्स के खिलाफ चेपॉक में मिली हार के साथ ही सीएसके का बोरिया-बिस्तर पैक होना तय हो चुका है। 10वें मैच में मिली 8वीं हार के साथ ही वो सपना एक बार अधूरा रह गया, जिसकी चाहत सीएसके के हर फैन को थी। आईपीएल 2025 में चेन्नई के प्रदर्शन में वो पांच बार की चैंपियन वाली बात नजर ही नहीं आई। दिग्गज बल्लेबाजों से सजा बैटिंग ऑर्डर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, तो गेंदबाजों ने भी नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आइए आपको बताते हैं किन तीन कारणों के चलते लगातार दूसरी बार टूट गया सीएसके का प्लेऑफ में खेलने का सपना।

टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप ऑर्डर कमाल का दिखा रहा था। रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ से हर किसी को बड़ी उम्मीदें थीं। हालांकि, ये तीनों ही बल्लेबाज पूरे सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। रुतुराज गायकवाड़ ने इंजरी की वजह से बीच सीजन में ही टीम का साथ छोड़ दिया। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमा रहे रचिन की फॉर्म इस सीजन छूमंतर ही रही। कॉनवे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

---विज्ञापन---

खोखला दिखा मध्यक्रम

सीएसके के स्क्वॉड को देखकर टीम का मध्यक्रम पहले से ही कमजोर नजर आ रहा था। जिस बात का चेन्नई के हर फैन को डर सता रहा था हुआ भी ठीक वैसा ही। आईपीएल 2025 में चेन्नई का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से खोखला नजर आया। दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया। यहां तक कि रविंद्र जडेजा का बल्ला भी पूरे सीजन खामोश रहा। बतौर फिनिशर इस बार माही में भी पिछले दो सीजन वाली बात दिखाई नहीं दी।

गेंदबाजों ने कटाई नाक

बल्लेबाज तो फ्लॉप रहे ही इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने भी नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कुछ मैचों को छोड़कर खलील अहमद अपनी लाइन एंड लेंथ से भटके हुए ही नजर आए। पिछले सीजन तक सीएसके की सबसे बड़ी ताकत नजर आए मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2025 में दिल खोलकर रन लुटाए। स्पिन विभाग में नूर अहमद का जादू तो सिर चढ़कर बोला, लेकिन आर अश्विन और रविंद्र जडेजा अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: May 01, 2025 09:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें