RCBW vs GGTW: WPL 2025 के 12वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स विमेंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेंस की टीमें आमने-सामने थी। जहां पर एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 125 रन ही बनाए। गुजरात की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा 6 विकेट से करके मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
Clinical bowling performance 🤝 A captain’s knock#GG get back to winning ways with a dominant 6️⃣-wicket victory👏💪
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/G1rjRvSkxu#TATAWPL | #RCBvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/V0294LMcn6
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 27, 2025
---विज्ञापन---
गुजरात जायंट्स को मिली सीजन की दूसरी जीत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कप्तान स्मृति मंधाना सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। नंबर 3 पर बल्लेबाजी एलिस पेरी तो अपना खाता भी नहीं खोल सकी। राघवी बिष्ट ने अहम मौके पर 22 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला। कनिका आहूजा ने भी 33 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 20 ओवरों में 125 रनों तक पहुंचाया। गुजरात के लिए डिएंड्रा डोटिन और तनुजा कंवर ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा काश्वी गौतम और एश्ले गार्डनर ने भी 1-1 विकेट झटका।
Stamping her authority 🔥#GG captain Ashleigh Gardner leads from the front with her 3⃣rd FIFTY of #TATAWPL 2025 🙌
She gets there in just 28 deliveries 👏
Updates ▶️ https://t.co/G1rjRvSkxu#RCBvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/uo2NS2cVmc
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 27, 2025
इस मौके पर ही आरसीबी के हाथ से निकल गया मैच
WPL 2025 में अब तक एक ट्रेंड देखने को मिला है। दरअसल इस सीजन में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ही जीत मिली है। ऐसे में स्मृति मंधाना जैसे ही टॉस हारी तो मुकाबला उनके हाथ से निकल गया। आरसीबी की टीम लगातार 3 मुकाबला हार गई है। चैंपियन आरसीबी टीम को अगर अपना टाइटल डिफेंड करना हैं, तो उनको जल्दी ही दोबारा लय में वापसी करनी होगी। वहीं गुजरात जायंट्स की टीम ने इस मुकाबले में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
ये भी पढ़ें: WPL के इतिहास में Ellyse Perry के साथ पहली बार हुआ ऐसा, एश्ले गार्डनर ने कर दिया कमाल