RCB New Captain: अगर आप भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। तमाम आरसीबी के फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है। आज यानी 13 फरवरी को टीम अपने नए कप्तान का ऐलान करेगी। आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी किस खिलाड़ी के हाथों में टीम की बागड़ोर सौंपेगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा। आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक एक बार फिर खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी है। टीम ने दो सीजन में फाइनल तक का सफर जरूर तय किया है।
नए कप्तान का ऐलान
आरसीबी की टीम अपने नए कप्तान का ऐलान आज भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर करेगी। टीम अपने नए कैप्टन की जानकारी स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देगी। कुछ रिपोर्ट्स ऐसी सामने आई थीं कि विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं।
🚨 RCB CAPTAIN ANNOUCEMENT. 🚨
– RCB will announce their captain for IPL 2025 tomorrow at 11.30am on Star Sports. pic.twitter.com/gLdI7Oa6Tf
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 12, 2025
हालांकि, विराट कोहली ने दोबारा से कैप्टेंसी का जिम्मा लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की मानें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कप्तानी रजत पाटीदार या फिर क्रुणाल पांड्या के हाथों में सौंपने का मन बना रही है।
क्रुणाल-रजत दावेदार
क्रुणाल के पास कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। वह आईपीएल में कुछ मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स की कैप्टेंसी कर चुके हैं। इसके साथ ही वह घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा टीम की लगातार कमान संभालते आ रहे हैं। दूसरी ओर,रजत ने मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हुए टीम को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचाया था।
कैप्टेंसी की जिम्मेदारी होने के बावजूद रजत का बल्ला भी खूब चला था और उन्होंने 9 पारियों में 428 रन ठोके थे। रजत ने पिछले दो सीजन में आरसीबी की ओर से दमदार प्रदर्शन भी करके दिखाया है और इसी वजह से टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था।
आईपीएल 2024 में आरसीबी ने एलिमिनेटर तक का सफर तय किया था। फाफ डु प्लेसी की कप्तानी में टीम को एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। विराट का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 15 मैचों में 741 रन जड़े थे।