---विज्ञापन---

खेल

7466 रन 542 विकेट, 331 हाई-स्कोर, रणजी खेलने के लिए तैयार एक और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर

Ravindra Jadeja: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक बाद के बाद रणजी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। जडेजा इस टीम के खिलाफ मैच खेलते नजर आएंगे।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Jan 20, 2025 09:15
Team India

Ravindra Jadeja Ranji Trophy: भारतीय टेस्ट टीम के लिए पिछले कुछ महीने बेहद मुश्किल बीते हैं, जहां टीम को लगातार हार झेलनी पड़ी है। टीम को पहले घर में न्यूजीलैंड के हाथों बुरी तरह हार झेलनी पड़ी और इसके बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दस साल बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भी गंवा दी। टीम के इस प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी कर दिया।

इसी के मद्देनजर अब शुभमन गिल, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में एक्शन में नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों में एक नाम अब दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का भी जुड़ गया है, जो दिल्ली के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। जडेजा दिल्ली के खिलाफ सौराष्ट्र के अगले रणजी ट्रॉफी मैच का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन वह टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। उन्होंने रविवार की सुबह राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम के पास ट्रेनिंग के लिए सौराष्ट्र कैंप ज्वॉइन किया।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: कौन हैं हिमानी मोर, जिनके साथ ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शादी कर चौंकाया, इस खेल से है कनेक्शन

जडेजा नहीं करेंगे सौराष्ट्र की कप्तानी

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के अनुसार, जडेजा के बजाय सौराष्ट्र की अगुवाई अनुभवी जयदेव उनादकट करते रहेंगे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जडेजा के दिल्ली के खिलाफ सौराष्ट्र के मैच में खेलने की संभावना है और उन्होंने खुद को सिलेक्शन के लिए उपलब्ध बताया है। उन्होंने आखिरी बार 2023 में टूर्नामेंट खेला था, जब उन्होंने चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ टीम की अगुवाई की थी।

ऐसा है जडेजा का फर्स्ट क्लास करियर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7466 रन और 542 विकेट लेने वाले जडेजा भारतीय टीम के उन कुछ नियमित टेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन रणजी ट्रॉफी के दूसरे स्टेज में खेलते हुए उनका टारगेट अपने खेल को बेहतर बनाना होगा। अतीत में सौराष्ट्र की अगुवाई करने के अलावा जडेजा ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी भी की है।

यह भी पढ़ें: PSL 2025: IPL के अनसोल्ड खिलाड़ियों को PCB ने दिया ‘लालच’, हर कीमत पर चाहता है खिलाना

First published on: Jan 20, 2025 09:15 AM

संबंधित खबरें