---विज्ञापन---

खेल

2 विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा तोड़ देंगे बड़ा रिकॉर्ड, एक झटके में पीछे छूट जाएंगे मैक्ग्रा-एंडरसन

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में जेम्स एंडरसन और ग्लेन मैक्ग्रा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Mar 7, 2025 18:30

Ravindra Jadeja: भारतीय टीम की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रवींद्र जडेजा कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक खेले गए मुकाबले में जडेजा ने भारत के लिए मंझी हुई गेंदबाजी की है। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में पहुंचाने के लिए जड्डू ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। हालांकि अब फाइनल मुकाबले में जडेजा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ सकते हैं।

जडेजा रचेंगे कीर्तिमान?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें फाइनल के लिए तैयार हैं। इस मैच में रवींद्र जडेजा के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड होगा। दरअसल जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जेम्स एंडरसन और ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वह इस कीर्तिमान को तोड़ने से केवल 2 विकेट दूर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जड्डू फिलहाल आठवें नंबर पर हैं।

---विज्ञापन---

उन्होंने अब तक 14 मैच में 27.80 की औसत के साथ 20 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि जेम्स एंडरसन और ग्लेन मैक्ग्रा के नाम 21-21 विकेट दर्ज हैं। 2 विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा जेम्स एंडरसन और ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ सकते हैं। अगर जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 विकेट झटकने में कामयाब हो जाते हैं तो वह ब्रेट ली के भी रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, जिनके नाम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 22 विकेट दर्ज हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

नाम देश विकेट
काइल मिल्स न्यूजीलैंड 28
लसिथ मलिंगा श्रीलंका 25
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 24
ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया 22
ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया 21
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 21
जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका 20
रवींद्र जडेजा भारत 20

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Mar 07, 2025 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें