---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: CSK के नए किंग बनेंगे रवींद्र जडेजा? ड्वेन ब्रावो का महारिकॉर्ड होगा चकनाचूर

Ravindra Jadeja: हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में रवींद्र जडेजा इतिहास रच सकते हैं। वह ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड चकनाचूर कर सकते हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 25, 2025 16:32

Ravindra Jadeja: 25 फरवरी को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सीएसके और हैहदराबाद की हालत अंक तालिका में पतली है। हैदराबाद 9वें स्थान पर तो सीएसके 10वें पायदान पर है। दोनों का सफर लगभग प्ले ऑफ से खत्म हो चुका है।जडेजा 8 विकेट लेते ही ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़कर सीएसके के नए बॉस बनने वाले हैं।

इतिहास रचने की दहलीज पर जडेजा

रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 194 मैचों में 147 विकेट लिए हैं और वह सीएसके के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 154 विकेट लिए हैं।

---विज्ञापन---

अब जडेजा के पास ब्रावो को पीछे छोड़ने का मौका है। जडेजा 8 विकेट और ले लेते हैं, तो वह सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। यह जडेजा के लिए एक बड़ा सम्मान होगा।

जडेजा का प्रदर्शन आईपीएल में बहुत अच्छा रहा है और वह अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। अब देखना यह है कि वह आज के मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या वह ब्रावो को पीछे छोड़ पाते हैं।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा है करियर

अब तक खेले गए 248 आईपीएल मैच में जडेजा ने बल्ले और गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 27.46 की औसत के साथ 3104 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 165 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 74 इंटरनेशनल टी-20 मैच में उन्होंने 21.45 की औसत के साथ 515 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 54 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। हालांकि जडेजा आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल नहीं हैं। उनकी ओर से औसतन गेंदबाजी देखी गई है।

सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

खिलाड़ी का नाम साल मैच पारी गेंदें ओवर मेडन रन विकेट सर्वश्रेष्ठ औसत इकॉनॉमी स्ट्राइक रेट 4 विकेट 5 विकेट
ड्वेन ब्रावो (DJ Bravo) 2011-2022 130 127 2516 419.2 2 3490 154 4/42 22.66 8.32 16.33 1
रवींद्र जडेजा (RA Jadeja) 2012-2025 194 181 3306 551.0 2 4263 147 5/16 29.00 7.73 22.48 3 1
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) 2009-2025 128 125 2706 451.0 5 3068 125 4/18 24.54 6.80 21.64 1
एल्बी मोर्कल (JA Morkel) 2008-2013 92 89 1774 295.4 3 2357 91 4/32 25.90 7.97 19.49 1
दीपक चाहर (DL Chahar) 2018-2024 76 76 1597 266.1 6 2106 76 4/13 27.71 7.91 21.01 2
मोहित शर्मा (MM Sharma) 2013-2019 58 57 1173 195.3 1556 69 4/14 22.55 7.95 17.00 2
शार्दुल ठाकुर (SN Thakur) 2018-2024 57 56 1203 200.3 2 1823 60 3/28 30.38 9.09 20.05
डग बोलिंगर (DE Bollinger) 2010-2012 41 41 894 149.0 3 1088 55 4/13 19.78 7.30 16.25 1
मुथैया मुरलीधरन (M Muralidaran) 2008-2010 46 46 1075 179.1 1 1126 52 3/11 21.65 6.28 20.67
शदाब जकाती (SB Jakati) 2009-2012 55 53 1015 169.1 1 1303 48 4/22 27.14 7.70 21.14 2

 

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 25, 2025 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें