---विज्ञापन---

‘पूरा दिन साथ रहा…कोई हिंट..’ रवींद्र जडेजा ने अश्विन के संन्यास पर किया बड़ा खुलासा

Ravindra Jadeja On Ashwin Retirement: आर अश्विन के संन्यास से हर कोई हैरान है। किसी को नहीं पता था कि अश्विन संन्यास लेने वाले हैं। जिसको लेकर अब रवींद्र जडेजा ने खुलासा किया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 21, 2024 12:11
Share :
jadeja-ashwin
jadeja-ashwin

Ravindra Jadeja On Ashwin Retirement: आर अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया। अश्विन के अचानक संन्यास लेने से साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी दंग रह गए। अश्विन-जडेजा की जोड़ी अब कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी एक साथ दिखने वाली नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए एक साथ मिलकर गेंदबाजी की है। वहीं अब मेलबर्न टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा ने अश्विन के संन्यास को लेकर बड़ी बात कही है।

अश्विन ने कोई हिंट तक नहीं दिया

मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले रवींद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान अश्विन के संन्यास लेने पर जडेजा ने बताया कि, “हम पूरा दिन साथ में थे, लेकिन उन्होंने रिटायर को लेकर कोई हिंट तक नहीं दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पांच मिनट पहले ही मुझे उनके संन्यास की जानकारी मिली।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले चोटिल हुआ भारत का स्टार बल्लेबाज, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

आगे उन्होंने कहा कि, “अश्विन मेरे ऑन-फील्ड मेंटोर की तरह हैं, हमे अब आगे बढ़ना है और उम्मीद करते हैं कि आगे चलकर हमे उनसे बेहतर गेंदबाज ऑलराउंडर मिले। कोई भी खिलाड़ी उनकी जगह नहीं ले सकता ऐसा नहीं है, भारत के पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं।”

गाबा टेस्ट में जडेजा ने खेली थी 77 रन की पारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था। ये मैच पांचवें दिन ड्रॉ हो गया था। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की पारी खेली थी। हालांकि गेंदबाजी में जडेजा का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था। अब टीम इंडिया को सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेलना है, इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें:- ‘बॉर्डर पर बने स्टेडियम…’ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूर्व क्रिकेटर का अजीबोगरीब बयान

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 21, 2024 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें