Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. लगभग 7 महीने बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. हालांकि अगामी वनडे विश्व कप 2027 में दोनों खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं. इसपर संशय बरकरार है. लेकिन रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर बात की है. उन्होंने बताया है कि रोहित और विराट की क्या योजनाएं होने वाली हैं?
रवि शास्त्री ने किया कहा?
रवि शास्त्री ने कहा वे टीम का हिस्सा हैं. उनकी फिटनेस, भूख और फॉर्म ये सब चीजें उनके प्रदर्शन पर निर्भर करती हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि इस सीरीज में देखना जरूरी होगा कि वे कैसा खेलते हैं. सीरीज के अंत तक उन्हें खुद समझ में आ जाएगा कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं, और फिर वे अपने भविष्य का फैसला करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (जिन्होंने मार्च में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया) के साथ भी ऐसा ही हुआ. उस उम्र में आपको खेल का मजा लेना चाहिए, लेकिन भूख भी बनी रहनी चाहिए. लेकिन जब बड़े मैचों की बात आती है तो अनुभव बहुत काम आता है. जैसे हमने चैंपियंस ट्रॉफी में देखा कि बड़े खिलाड़ी ही टीम को आगे ले जाते हैं.
टेस्ट और टी-20 से चुके हैं संन्यास
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. ऐसे में रोहित और विराट केवल वनडे में भाग लेते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया था और शुभमन गिल को कप्तानी दी गई थी. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में बतौर खिलाड़ी भाग लेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है. वहीं 25 अक्टूबर को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा.