Ravi Shastri: भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. शास्त्री ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान भारत के 5 महानत वनडे खिलाड़ियों के नाम बताए हैं. उन्होंने इस लिस्ट में 3 पूर्व खिलाड़ी सहित 2 मौजूदा खिलाड़ी को जगह दी है. शास्त्री भारतीय क्रिकेट पर खुलकर बात करते हैं, जो फैंस को खासा पसंद भी आता है.
रवि शास्त्री ने बताए नाम
शास्त्री ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा कि मैं कोहली, तेंदुलकर, कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा को चुनूंगा. और मैंने बुमराह को इस सूची में इसलिए नहीं रखा क्योंकि बुमराह के पास अभी तीन-चार साल का क्रिकेट बाकी है. आप जानते ही हैं, ये खिलाड़ी कमोबेश अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. ये एक दशक से ज्यादा खेल चुके हैं, कुछ तो डेढ़ दशक से भी ज्यादा, इसलिए मैं… और चुनना मुश्किल है. अगर आप पीछे मुड़कर देखें तो कई और अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन ये मेरे लिए सबसे अलग हैं.
उन्होंने आगे कहा कि इनका योगदान असाधारण रहा है. इनमें दो विश्व कप कप्तान भी शामिल हैं, जिन्होंने विश्व कप भी जीता है और रोहित शर्मा को छोड़कर, इस सूची में सभी विश्व कप विजेता हैं. लेकिन तीन दोहरे शतक और 11,000 से ज्यादा रन बनाने वाले रोहित को आप इस सूची से बाहर नहीं कर सकते. वह रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. और ये सभी खिलाड़ी अपने दिन असली मैच विनर होते हैं.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: सिडनी में क्यों संन्यास ले सकते हैं विराट कोहली? ये 5 कारण उड़ा देंगे होश!
रोहित विराट करियर के आखिरी पड़ाव पर
रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. दोनों खिलाड़ी फिलहाल भारत के लिए वनडे में ही हिस्सा लेते हैं. टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित और विराट ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था. इसके अलावा आईपीएल 2025 को दौरान दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट प्रारूप को अलिवदा कह दिया था.
ये भी पढ़ें: AUS vs IND: कुलदीप की एंट्री, हर्षित-सुंदर पर गिरेगी गाज? तीसरे वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11










