---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले छाया गंभीर का ‘लाड़ला’, 5 विकेट भी लिए और अर्धशतक भी जड़ा

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर टीम इंडिया की कोशिश लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने की होगी।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Oct 28, 2024 17:37
Share :

IND vs AUS: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। इस दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान हो गया है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं। टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह हैं। वहीं, स्क्वाड में युवा गेंदबाज हर्षित राणा को भी शामिल किया गया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

गेंदबाजी में दिखाया दम

हर्षित राणा रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए असम के खिलाफ धमाल मचा दिया। उन्होंने 19.3 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी रफ्तार और स्विंग का जवाब असम के बल्लेबाजों के पास नहीं था। उनकी खतरनाक गेंदबाजी की वजह से असम की टीम पहली पारी में 330 रन ही बना पाई।

---विज्ञापन---

 

बल्लेबाजी में दिखाए रंग

हर्षित राणा ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी में दम दिखाया। उन्होंने 78 गेंदों में 59 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। उनकी इस पारी की वजह से दिल्ली की टीम फायदा भी हुआ और टीम ने पहली पारी में 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था।

 

आईपीएल में KKR के लिए किया था दमदार प्रदर्शन

आईपीएल में भी हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 20 मैचों में कुल 25 विकेट लिए थे। गौतम गंभीर की देखरेख में उनके खेल में काफी ज्यादा सुधार हुआ है। उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास 36 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट A में 22 विकेट लिए हैं। उनकी इस शानदार प्रदर्शन की वजह से ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना गया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Oct 28, 2024 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें