Indian Cricket Team के दिग्गज कप्तान व कोच रहे राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित महाराज ट्रॉफी टी20 क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में ही पूर्व क्रिकेट के बेटे समित द्रविड़ ने अपने छक्के से लोगों का दिल जीत लिया है। समित द्रविड़ के इस विस्फोटक अंदाज को देखकर कमेंटेटर भी खुशी से झूम उठे।
ऐसे जड़ा छक्का
बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में समित द्रविड़ से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी। वह बड़ी पारी खेलने में तो नाकाम रहे लेकिन, उन्होंने मैदान में जिस खूबसूरती के साथ एक जोरदार छक्का लगाया वह किसी को पसंद आ रहा है। उन्होंने तेज गेंदबाज के खिलाफ अपना पिछला पैर थोड़ा सा आगे बढ़ाते हुए लेग साइड में बेहतरीन छक्का जड़ा था। राहुल द्रविड़ के बेटे के इस खूबसूरत भरे शॉट को देखकर उनके साथी खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए और तालियों के साथ उनका हौसला बढ़ाया। समित के इस छक्के को देखकर कमेंटेटर भी उनकी सराहना करते हुए नजर आए।
हालांकि, समित द्रविड़ इस मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके, उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 7 गेंदों का सामना किया और 100 की स्ट्राइक रेट से 7 गेंद पर 7 रन बनाए। छक्का जड़ने के अगली ही गेंद पर वह कैच आउट हो गए।
ದ್ರಾವಿಡ್ ಸರ್ ಮಗ ಗುರು ಇವ್ರು..🤯🔥
---विज्ञापन---ಈ ಸಿಕ್ಸ್ ಗೆ ಒಂದು ಚಪ್ಪಾಳೆ ಬರ್ಲೇಬೇಕು..👏👌
📺 ನೋಡಿರಿ Maharaja Trophy KSCA T20 | ಬೆಂಗಳೂರು vs ಮೈಸೂರು | LIVE NOW #StarSportsKannada ದಲ್ಲಿ#MaharajaTrophyOnStar@maharaja_t20 pic.twitter.com/ROsXMQhtwO
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) August 16, 2024
कैसा रहा मैच का नतीजा
मैच में बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने टॉस जीतकर मैसूर वारियर्स को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था। इसके बाद मैसूर की टीम ने 18 ओवरों में 6 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर बनाया था। टीम की ओर से मनोज भंडागे ने सर्वाधिक 175.75 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 58 रन की पारी खेली। उनके अलावा 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए हर्षिल धर्माणी ने अर्धशतक जड़ा। विपक्षी टीम की तरफ से ज्ञानेश्वर नवीन ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने 17.1 ओवरों में 6 विकेट खोकर आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया। टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए भुवन राजू ने 24 गेंदों पर 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- भारत, श्रीलंका और यूएई नहीं, अब ये देश कर सकता है टी20 विश्व कप की मेजबानी
ये भी पढ़ें:- साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के गले लगकर रोईं विनेश, भीड़ के भी निकले आंसू