---विज्ञापन---

राधा यादव बनीं ‘सुपरमैन’, क्रिकेट इतिहास का अद्भुत कैच, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राधा यादव ने शानदार कैच लपक कर सुर्खिया बटोर लीं।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Oct 27, 2024 17:04
Share :

Radha Yadav:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 27 अक्टूबर को खेला जा रहा है। इस मैच में पहले न्यूजीलैंड बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान राधा यादव ने 31.3 गेंद पर सुपरमैन जैसा शानदार कैच लपक लिया। जमीन से 2 फीट उड़ते हुए ये कैच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी कर रही है।

राधा यादव का दमदार कैच

राधा यादव ने 31. 3 ओवर में प्रिया मिश्रा की गेंद पर शानदार कैच लपक लिया। ब्रुक हॉलिडे ने मिडविकेट की दिशा में एक शॉट खेला। लेकिन गेंद उनके बल्ले से गेंद सही ढंग से कनेक्ट नहीं हुई। इस दौरान राधा यादव ने पीछे भागते हुए सुपरमैन अंदाज में कैच लपक लिया। अब राधा यादव का कैच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

---विज्ञापन---

गेंदबाजी में भी किया कमाल

राधा यादव ने शानदार फील्डिंग के अलावा बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 69 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 6.90 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए। इसके अलावा भारत के लिए डेब्यू करने वाली प्रिया मिश्रा ने 10 ओवर में 49 रन बनाने के अलावा 1 विकेट अपने नाम किए। वहीं दीप्ति शर्मा को 2 सफलता मिली।

न्यूजीलैंड ने बनाए 259 रन

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 50 ओवर में 259/9 रन बनाए हैं।। सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने 70 गेंदों में 58 रन बनाए, जबकि उनका साथ देने आईं जॉर्जिया प्लिमर 50 गेंदों में 41 रन बनाकर न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। उनके अलावा कप्तान सोफी डिवाइन ने 86 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली।

---विज्ञापन---

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, जेस केर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: हार के बाद रोहित-विराट के लिए आया खास संदेश! करना होगा ये काम

HISTORY

Written By

Alsaba Zaya

First published on: Oct 27, 2024 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें