PSL 2025: जहां एक तरफ भारत में आईपीएल 2025 खेला जा रहा है तो वहीं पाकिस्तान में पीएसएल चल रहा है। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग बन चुकी है तो वहीं अक्सर पाकिस्तान सुपर लीग की आईपीएल से तुलना की जाती है। वहीं ऐसा ही एक सवाल पीएसएल में खेल रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स से पूछा गया। जिसका करारा जवाब देते हुए इस खिलाड़ी ने पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद करा दी।
सैम बिलिंग्स ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में सैम बिलिंग्स लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे है। वहीं बीते दिन पीएसएल 2025 में कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईपीएल बनाम पीएसएल वाले सवाल पर सैम बिलिंग्स ने जवाब दिया कि “आप चाहते हैं कि मैं कुछ मूर्खतापूर्ण बात कहूं। क्रिकेट की सबसे अच्छी बात यह है कि आप दुनिया भर में कहीं भी जाएं, आपको परिस्थितियों के हिसाब से ढलना पड़ता है। देखिए, इसमें कोई संदेह नहीं है, हर दूसरी प्रतियोगिता आईपीएल से पीछे है।” सैम का मानना है कि पीएसएल की आईपीएल से कोई तुलना नहीं की जा सकती है।
Sam Billings said, “it’s hard to look past the IPL as the premier competition. Every other competition is just behind the IPL”. pic.twitter.com/FUBJtZLAgg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2025
---विज्ञापन---
लाहौर कलंदर्स ने जीता था मैच
बीती रात पीएसएल 2025 में लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के खेले गए मैच में लाहौर कलंदर्स ने 65 रन से जीत हासिल की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। लाहौर कलंदर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फखर जमान ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा डेरेल मिचेल ने 75 रन बनाए थे। वहीं सैम बिलिंग्स के बल्ले से इस मैच में 19 रन निकले थे।
A big win for Lahore Qalandars!
Khushdil and the tail dragged Karachi Kings beyond 100, but there was no chance of victory after crumbling to 50/7 😳
Scorecard: https://t.co/FaXmUQft92 pic.twitter.com/L48uB6XFRW
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 15, 2025
वहीं 202 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कराची किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई थी। कराची किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली थी। वहीं लाहौर कलंदर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी और रिशाद हुसैन ने 3-3 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- PSL 2025: कप्तान शाहीन की ‘तेजी’ ने लाहौर को कराची पर दिलाई धांसू जीत, CSK का खिलाड़ी बना हीरो