MI vs SRH: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 17 अप्रैल को मुकाबला खेला जाएगा। अब तक खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है। अब तक खेले गए 6 मैच में मुंबई ने 2 मैच जीते हैं, जबकि 4 मैच में टीम को हार मिली है। मुंबई ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाई थी। अब मुंबई अपना आगामी मैच हैदराबाद के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। आइए जानते हैं हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि अब तक खेले गए मुकाबले में रोहित का बल्ला बढ़ चढ़कर नहीं चला है। वहीं रियान रिकेल्टन की बात करें तो उन्होंने अब तक कुछ ही मैच में अपना शानदार इंटेट दिखाया है। लेकिन वह लगातार अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं।
ऐसा हो सकता है मध्यक्रम
मिडिल ऑर्डर में विल जैक्स के अलावा सूर्यकुमार यादव मोर्चा संभाल सकते हैं। हालांकि सूर्या का बल्ला अब तक उस तरीके से नहीं चला है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमनधीर मोर्चा संभाल सकते हैं। तिलक ने 33 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा सूर्या ने भी दिल्ली के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में 28 गेंदों में 40 रन बनाए थे।
गेंदबाजी विभाग पर एक नजर
स्पिन गेंदबजी का जिम्मा करण शर्मा और मिचेल सेंटनर पर हो सकता है। करण शर्मा ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे, जबकि सेंटनर को 2 विकेट मिले थे। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत के कंधों पर हो सकता है।
एसआरएच के खिलाफ एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा , रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर) , विल जैक्स , सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा , हार्दिक पंड्या (कप्तान) , नमनधीर , मिचेल सेंटनर , दीपक चाहर , ट्रेंट बोल्ट , जसप्रीत बुमराह (करण शर्मा इंपैक्ट)।