KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मैच केकेआर बनाम आरसीबी के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन का पहला मैच इडेन गार्डन्स में खेलेंगी। आरसीबी और केकेआर इस बार अपने नए कप्तान के साथ उतरेंगी। केकेआर अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में तो आरसीबी युवा रजत पाटीदार की कप्तानी में उतरने वाली है। पहले मैच में कप्तान रजत पाटीदार आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज में विराट और साल्ट
आरसीबी की लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली और फिल्प साल्ट उतर सकते हैं। विराट कई सालों से आरसीबी के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले सीजन भी आरसीबी के लिए विराट ने कई शानदार पारियां खेली थीं। इसके अलावा फिल्प साल्ट पहली बार आरसीबी का हिस्सा बने हैं। पिछले सीजन उन्होंने केकेआर की ओर से भूमिका निभाई थी।
मध्यक्रम में इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका
नंबर पर 3 पर आरसीबी के लिए टिम डेविड उतर सकते हैं। डेविड पिछले साल मुंबई का हिस्सा थे। उन्होंने खूब रन भी बनाए थे। चौथे नंबर पर कप्तान रजत पाटीदार मोर्चा संभाल सकते हैं। पाटीदार ने आईपीएल 2024 में भी शानदार खेल दिखाया था। लोअर मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन के अलावा जितेश शर्मा बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं अंत में क्रुणाल पांड्या फिनिशर बल्लेबाज के रूप में दिख सकते हैं।
गेंदबाजी विभाग पर एक नजर
स्पिन डिपार्टमेंट में क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन अहम भूमिका में हो सकते हैं। हालांकि टीम को जरूरत पड़ने पर ही लियाम लिविंगस्टोन गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज विभाग में जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, और यश दयाल को मौका मिल सकता है।
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, टिम डेविड, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा. (रसिख सलाम डार- इम्पैक्ट सब)