Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को धूल चटाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद अपना दूसरा मुकाबला 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजीव गांधी स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी। एलएसजी के खिलाफ इस मैच में हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकता है। माना जा रहा है कि कप्तान पैट कमिंस एडम जंपा की जगह राहुल चाहर को मौका दे सकते हैं।
सलामी जोड़ी पर एक नजर
सलामी जोड़ी के रूप में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड नजर आ सकते हैं। दोनों खिलाड़ी लगातार हैदराबाद के लिए ओपन कर रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में 11 गेंदों में 24 रन बनाए थे, जबकि ट्रेविस हेड ने 47 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी भी निभाई थी।
Blue vs Orange in Hyderabad today. Let’s bring our best boys 💪💙 pic.twitter.com/NmZ17nMNOK
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 8, 2024
---विज्ञापन---
मध्यक्रम में ये नाम शामिल
राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले ईशान किशन नंबर 3 पर मोर्चा संभाल सकते हैं। उन्होंने 47 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा नंबर 4 पर नितीश रेड्डी नजर आ सकते हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासेन के अलावा अनिकेत वर्मा और अभिनव मनोहर मोर्चा संभाल सकते हैं।
गेंदबाजी विभाग में हो सकता है बदलाव
राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद की ओर से एडम जंपा को सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी के तौर पर मौका दिया गया था। लेकिन वह महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 48 रन खर्च कर 1 विकेट लिए थे। ऐसे में कप्तान पैट कमिंस उनकी जगह पर राहुल चाहर को मौका दे सकते हैं। उनके अलावा अभिषेक शर्मा स्पिन डिपार्टमेंट के लिए अहम भूमिका में हो सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, पैट कमिंस और सिमरजीत सिंह को मौका मिलने की उम्मीद है।
एसआरएच की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड , अभिषेक शर्मा , ईशान किशन , नितीश कुमार रेड्डी , हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर) , अनिकेत वर्मा , अभिनव मनोहर , पैट कमिंस (कप्तान) , सिमरजीत सिंह , हर्षल पटेल , मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: 5 बड़े बदलाव करने के बाद भी इज्जत नहीं बचा पाया पाकिस्तान, 1-4 से गंवाई सीरीज