---विज्ञापन---

खेल

PKL 2025: 2 मैच, 2 हार… फैंस की फेवरेट टीम का नहीं खुला खाता, जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता अपना पहला मैच

प्रो कबड्डी लीग 2025 में जयपुर पिंक पैंथर्स अपने पहले मैच का हिस्सा बने और उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने फैंस की फेवरेट टीम पटना पायरेट्स को मात दे दी। यह उनकी लगातार दूसरी हार रही।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 3, 2025 10:08
PKL 2025, Jaipur Pink Panthers, Patna Pirates
जयपुर को मिली पहली जीत

Jaipur Pink Panthers Defeated Patna Pirates: प्रो कबड्डी लीग (PKL 2025) में जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पायरेट्स के बीच सीजन का 10वां मैच देखने को मिला। वाइजैग के विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मैच में काफी बवाल मचा। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई और महज तीन पॉइंट्स से जयपुर की जीत हुई। उन्होंने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीत लिया।

जयपुर पिंक पैंथर्स को मिली शानदार जीत

जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार तरीके से शुरुआत की और अपने डिफेंस का दम दिखाया। पैंथर्स ने पटना के खिलाफ पहला ऑलआउट गेम के 11वें मिनट के करीब निकाल लिया था। हाफ टाइम तक जयपुर 21 अंक दर्ज कर चुका था, वहीं पटना पायरेट्स 16 अंकों पर था। जयपुर आगे था और उन्होंने दूसरे हाफ में भी अपनी इस लीड को कायम रखा। दूसरे हाफ के अंत पर पिंक पैंथर्स 39-36 से आगे था और उनकी जीत हुई। नीतिन कुमार ने जयपुर के लिए सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स हासिल किए और उनका साथ अली चौबतराश ने 8 रेड पॉइंट्स के साथ दिया। पटना के लिए मनिंदर सिंह ने 15 रेड अंक दर्ज किए लेकिन उन्हें टीम में किसी का साथ नहीं मिल पाया।

---विज्ञापन---

पटना पायरेट्स को मिली लगातार दूसरी हार

पटना पायरेट्स की शुरुआत PKL के 12वें सीजन में बेहद खराब रही है। पहले मैच में पटना का सामना यूपी योद्धाज से देखने को मिला था। इस मुकाबले में मात्र 3 पॉइंट से यूपी की जीत हुई थी। कुछ ऐसा ही दूसरे मैच में भी हुआ। जयपुर ने सिर्फ तीन पॉइंट्स से पटना को मात दे दी। पटना PKL इतिहास की सबसे सफल और फैन फेवरेट टीम है। अंकित जगलान और उनकी टीम को आने वाले मैचों में अपना तालमेल बेहतर करना होगा और रेडर्स को भी आगे आकर टीम की किस्मत बदलनी होगी।

---विज्ञापन---

पॉइंट्स टेबल पर कौन ऊपर?

स्थान टीम जीत हार पॉइंट्स
1पुनेरी पलटन204
2यूपी योद्धा204
3यू मुंबा 204
4बंगाल वॉरियर्स102
5दबंग दिल्ली केसी102
6जयपुर पिंक पैंथर्स102
7तमिल थलाइवाज112
8पटना पायरेट्स 020
9बेंगलुरु बुल्स020
10तेलुगु टाइटंस020
11हरयाणा स्टीलर्स010
12गुजरात जायंट्स020

First published on: Sep 03, 2025 10:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.