IND vs ENG: भारतीय टीम, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत के स्टार खिलाड़ी प्रियांक पंचाल ने तीनों ही प्रारूप से संन्यास की घोषणा की है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले प्रियांक अब गुजरात के लिए नहीं खेल पाएंगे। पंचाल को भारतीय टेस्ट टीम में कई बार शामिल होने का मौका मिला। लेकिन वह कभी भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए। हालांकि अब वह क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।
प्रियांक को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से मिली बधाई
प्रियांक पंचाल के संन्यास के बाद गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने भी उन्हें बधाई दी है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 29 शतक के अलावा 34 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 2016-17 में गुजरात को अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाया, साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी (2015-16) और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2012-13 और 2013-14) भी जीती। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें आगे की सफलता के लिए बधाई दी है।
End of an Era!
Gujarat Cricket Association congratulates Priyank Panchal on a stellar cricketing journey as he announces retirement from all formats on May 26, 2025.
---विज्ञापन---A prolific right-handed opener, Priyank scored 8856 First-Class runs with 29 centuries & 34 fifties, including a… pic.twitter.com/O3iFec6xmS
— Gujarat Cricket Association (Official) (@GCAMotera) May 26, 2025
प्रियांक ने अपना फर्स्ट क्लास करियर साल 2008 में शुरू किया था। लगभग 17 साल गुजरात का प्रतिनिधित्व करने के बाद पंचाल ने क्रिकेट से दूरी बना ली। वह गुजरात के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक थे। उनके आंकड़े शानदार रहे हैं। अपने 17 साल के लंबे करियर में उन्होंने 127 प्रथम श्रेणी मैच में 8856 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक के अलावा 34 अर्धशतक दर्ज हैं।
लिस्ट A करियर की बात करें तो उन्होंने 40.80 की औसत के साथ 3672 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक के अलावा 21 अर्धशतक निकले हैं। वहीं 59 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 28.71 की औसत के साथ 1522 रन बनाए हैं। हालांकि अब 35 साल की उम्र में उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।