---विज्ञापन---

खेल

PKL 2025: आज हरियाणा स्टीलर्स के सामने सुनील कुमार की यू मुंबा, जानिए कब, कहां और कैसे देखें LIVE एक्शन

PKL 2025 में आज यू मुंबा की भिड़ंत हरियाणा स्टीलर्स से देखने को मिलने वाली है। दोनों ही टीमों के बीच हमेशा से कड़ी टक्कर रही है। आइए दोनों के स्क्वाड, हेड-टू-हेड और लाइव एक्शन से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 3, 2025 13:36
PKL 2025, U Mumba, Haryana Steelers
PKL में आज होगा बड़ा मैच

Haryana Steelers vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग (PKL 2025) में आज यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स आमने-सामने आने वाले हैं। इस मुकाबले के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। दोनों ही पूर्व PKL विजेता हैं। हरियाणा डिफेंडिंग चैंपियन हैं लेकिन इस सीजन में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। अब PKL 2025 सीजन के 12वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच वाइजैग के विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब में भिड़ंत होने वाली है।

PKL 2025 में किसका पलड़ा है भारी?

प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच अब तक 18 मैच हुए हैं। हरियाणा ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं यू मुंबा का 7 में पलड़ा भारी रहा है। उनके बीच हुए दो मुकाबले टाई रहे थे। इन आंकड़ों से पता चलता है कि उनके बीच कांटे की टक्कर रही है और आज रात होने वाले मैच में भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है। बता दें कि यू मुंबा ने इस सीजन अपने दोनों शुरुआती मैच जीते, वहीं हरियाणा की पहले मुकाबले में जीत नहीं हुई।

---विज्ञापन---

यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स का पूरा स्क्वाड

यू मुंबा का स्क्वाड

रेडर्स: अजित चौहान, सतीश कनन, मुकेशकनन एस, अभिमन्यु रघुवंशी और संदीप कुमार

---विज्ञापन---

डिफेंडर्स: सुनील कुमार (कप्तान), दीपक कुंडू, लोकेश घोसलिया, सनी, मुकीलन शानमुगाम, रवि, रिंकू और परवेश भैंसवाल

ऑल राउंडर्स: रोहित, अमीरमोहम्मद जफरदानेश, अमरजीत, मोहम्मद घोरबानी और आनिल मोहा

हरियाणा स्टीलर्स का स्क्वाड

रेडर्स: नवीन कुमार, विनय, शिवम, विशाल टाटे, घनश्याम मागर, विकास जाधव, मयंक सैनी और साह मोहम्मद

डिफेंडर्स: जयदीप दहिया (कप्तान), राहुल, जया सोर्या, एन मनीकंदन, हरदीप, राहुल अहरी, अंकित ढुल, नीरज, रीतिक, सचिन और जुबैर

ऑलराउंडर्स: साहिल नरवाल

कब, कहां और कैसे देखें यू मुंबा vs हरियाणा स्टीलर्स?

हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच एक हाई वॉल्टेज मैच की उम्मीद की जा सकती है। यह मुकाबला आज रात 9 बजे शुरू होगा। फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का आनंद ले सकते हैं और ऑनलाइन इसे जियोहॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- PKL 2025: 2 मैच, 2 हार… फैंस की फेवरेट टीम का नहीं खुला खाता, जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता अपना पहला मैच

First published on: Sep 03, 2025 01:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.