---विज्ञापन---

खेल

हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर आया नया मोड़! जय शाह के पास पहुंचा पाकिस्तान, दर्ज कराई शिकायत

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महमुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत दर्ज कराई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 15, 2025 17:04

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला गया। एशिया कप 2025 में खेले गए इस मैच को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच के बाद भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद क्रिकेट जगत की कई हंस्तियों ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी से शिकायत दर्ज कराई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज करा दी है। मोहसिन नकवी ने भारत-पाकिस्तान मैच रेफरी को तत्काल रूप से हटाने की मांग की है। पाकिस्तान के कई अधिकारी भारतीय टीम के हाथ न मिलाने वाले रवैये से खफा हैं और इसका विरोध भी कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

मोहसिन नकवी ने किया पोस्ट

मोहसिन नकवी ने कहा कि पीसीबी ने मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से संबंधित नियमों के उल्लंघन के संबंध में आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है। पीसीबी के बयान के मुताबिक मैच रेफरी ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को हाथ न मिलाने का निर्देश दिया था।मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के समय कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि वह अपने भारतीय समकक्ष से हाथ न मिलाएं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK, Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम से सहन नहीं हुई बेइज्जती, ‘नो हैंडशेक’ विवाद पर भारत के खिलाफ कर दी शिकायत

पाकिस्तानी कोच हुए थे नाराज

मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने आपस में एक दूसरे से हाथ मिलाया और बिना पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर ड्रेसिंग रूम में चले गए। इसपर पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने कहा कि जाहिर है, हम मैच के अंत में हाथ मिलाने के लिए तैयार थे। हमें निराशा हुई कि हमारे विरोधी ने ऐसा नहीं किया। हम हाथ मिलाने के लिए वहां गए और वे पहले ही चेंजिंग रूम में जा चुके थे। मैच का यह एक निराशाजनक अंत था। एक ऐसे मैच में जहां हम अपने खेल से पहले ही निराश थे, हम कम से कम हाथ मिलाने के लिए तैयार तो थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘कुलदीप हमारी बैंड बजा रहा है’, हार से दुखी पाकिस्तानी फैंस ने अपने ही खिलाड़ियों को ऐसे लताड़ा

First published on: Sep 15, 2025 05:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.